img-fluid

हैरतअंगेज मामला ! अंतिम संस्कार करने से पहले एक लाख रुपए दो या 5 डिसमिल जमीन

November 07, 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले (korea district) से हैरतअंगेज मामला (Surprising Case) सामने आया है। परिवार के एक शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के लिए अजीब सी शर्त रख दी। परिजनों ने मरने वाले शख्स की पत्नी से कहा कि अंतिम संस्कार के लिए या तो एक लाख रुपए दो या फिर 5 डिसमिल जमीन। दरअसल पति-पत्नी के कोई संतान नहीं थी। इसके बाद महिला ने लीक से हटकर काम किया जिसे देखकर सब हैरत में पड़ गए।

कैंसर से जूझ रहे पति की हुई मौत
घटना पटना तहसील के करजी गांव की है। यहां रहने वाले कतवारी लाल राजवाड़े की मुंह का कैंसर होने के कारण मौत हो गई है। पत्नी ने पति का इलाज अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर कराया था, लेकिन इसके बावजूद आराम नहीं मिला और बीते छह माह से हालत ज्यादा खराब रहने लगी थी और आखिरकार मौत हो गई। पति-पत्नी के कोई बच्चा नहीं है। हिन्दू रीति-रिवाजों को मानने के कारण अंतिम संस्कार के दौरान दी जाने वाली मुखाग्नि पर बात आकर रुक गई।



अंतिम संस्कार के लिए रखी ऐसी शर्त
आस-पड़ोस के लोगों ने मुखाग्नि देने और अंतिम क्रिया कराने के लिए कतवारी के बड़े पिता के बेटे संतलाल से कहा गया, लेकिन उसने इसके बदले में पैसे और जमीन का टुकड़ा मांगने की शर्त रखी। इससे सब लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि कतवारी की पत्नी श्यामपति उसे 15 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गई, लेकिन बात नहीं बनी।

पत्नी ने पति का अपने हाथों किया अंतिम संस्कार
इसके बाद महिला ने खुद अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया और मुखाग्नि की बात भी कही। महिला ने कहा कि अगर वह पांच डिसमिल जमीन दे देगी तो उसके पास कमाई का और कोई जरिया नहीं बचेगा। इसके बाद महिला ने अपने पति की अर्थी को कंधा भी दिया। सभी रीति-रिवाजों से उसने अपने पति का अंतिम संस्कार किया।

Share:

अमेरिका दिखाएगा अपनी ताकत, खतरनाक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 का करेगा परीक्षण

Thu Nov 7 , 2024
नई दिल्‍ली । रूस, चीन और उत्तर कोरिया समेत वो सभी देश जो अमेरिका (America) से दुश्मनी रखते हैं, उन्हें वो अपनी ताकत दिखाने जा रहा है. 6 से 10 नवंबर के बीच अमेरिका अपने सबसे खतरनाक परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 (Nuclear ballistic missile Minuteman-3) का परीक्षण (Testing) करने जा रहा है. ये मिसाइल 28 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved