• img-fluid

    ’42 लाख दो EVM हैक करके चुनाव जीता दूंगा’, उम्मीदवार को शख्स ने दिया ऑफर

  • November 07, 2024

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) का माहौल है. सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. ऐसे में MVA के उम्मीदवार वसंत गीते के ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को ईवीएम हैक (EVM Hack) करने का ऑफर दिया गया. वसंत गीते के ऑफिस में काम करने वाले आनंद शिरसात से भगवान सिंह चव्हाण नाम के एक शख्स ने मुलाकात की. उसने ऑफर दिया कि वो EVM मशीन हैक कर सकता है. उसने कहा कि EVM को हैक करके उन्हें चुनाव जितवा सकता है.

    भगवान सिंह ने ईवीएम हैक के लिए शर्त रखी. उसकी शर्त है कि इसके लिए उसे 42 लाख रुपए चाहिए होंगे. सबसे पहले उसे 5 लाख रुपए देने होंगे. इसके ऑफर के लिए आनंद तैयार नहीं हुए. जब आनंद को ऐसा ऑफर मिला तो वो काफी चौंक गए. भगवान ने आनंद से ये भी बताया कि चुनाव आयोग की प्रोग्रामिंग करने वाले लोगो में से एक शख्स को वो जानता है.


    उसकी मदद से ही EVM मशीन आसानी से हैक कर ली जाएगी. इस मांग के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या सच में ईवीएम मशीन को हैक किया जा सकता है? भगवान ने इसके साथ ही आनंद को धमकी भी दी. उनसे कहा कि अगर उसका ऑफर नहीं स्वीकार किया तो EVM मशीन हैक कर वसंत गीते को हरा देगा. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई. मुंबई नाका पुलिस थाने में वसंत गीते के दफ्तर की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई . इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की.

    नासिक के पंचवटी से भगवान सिंह चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हैरान करने वाले इस मामले से हर किसी के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. सभी ये सोच रहे हैं कि क्या सच में कोई EVM मशीन हैक किया जा सकता है? या ऐसे ही पैसे की लालच में भगवान सिंह झूठ बोल रहा.

    Share:

    ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे के साथ योगी की एंट्री, हिंदुत्व के एजेंडे को दी धार

    Thu Nov 7 , 2024
    अमरावती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) अपनी पहली रैली के जरिए महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव का सियासी एजेंडा सेट करने में जुट गए हैं. महाराष्ट्र की सियासी पिच पर उतरते ही सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक रहेंगे तो नेक और सेफ रहेंगे’ नारे के साथ हिंदुत्व (Hindutva) के मुद्दे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved