• img-fluid

    PM मोदी की मध्य प्रदेश यात्रा को दें भव्य स्वरूप : CM शिवराज

  • June 22, 2023

    – मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की 27 जून को भोपाल और शहडोल यात्रा (Bhopal and Shahdol Tour) को भव्य स्वरूप दें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का ख्याल रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

    मुख्यमंत्री चौहान बुधवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की मप्र यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी मौजूद थे।


    पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण
    बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ करेंगे। पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी कार्ड वितरित किए जाएंगे। पंचायत स्तर पर इसके लिए आयुष्मान ग्राम सभा होंगी, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे। नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

    सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का करेंगे शुभारंभ
    बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी शहडोल में राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्य के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खण्ड के करीब 3 हजार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों के 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वितरण किया जाएगा। इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर सिकल सेल आपरेशन गाइड लाइन का अनावरण, नेशनल सिकल सेल पोर्टल एवं डेश बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे। सिकल सेल मेनुअल का भी अनावरण होगा। कार्यक्रम का प्रदेश भर में 25 हजार 500 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण होगा। इनमें प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी स्थानीय निकाय और नगर निगम मुख्यालय शामिल हैं।

    फिल्म का प्रदर्शन
    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल के उन्मूलन के संबंध में तैयार की गई फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री, ग्रामीणों एवं जन-प्रतिनिधियों से सीधा संवाद भी करेंगे और सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे।

    स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल, शहडोल के कमिश्नर एवं कलेक्टर ने की जा रही व्यवस्थाओं की वर्चुअली जानकारी दी।

    प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
    प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो वंदे भारत ट्रेन, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के नागरिक रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुन सके, ऐसे इंतजाम किए जाएं।

    Share:

    उज्जैनः श्रावण मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी 10 जुलाई को

    Thu Jun 22 , 2023
    – 11 सितम्बर को निकलेगी शाही सवारी, 21 अगस्त को नागपंचमी पर्व रहेगा उज्जैन (Ujjain)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Collector Kumar Purushottam ) और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा (SP Sachin Sharma) ने बुधवार देर शाम प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आगामी श्रावण-भादौ मास-2023 (Shravan-Bhadau month-2023) में भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) के दर्शन, भगवान महाकालेश्वर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved