• img-fluid

    ऑनलाइन खून दो, खून लो, खुलेगा ई-रक्त कोष

  • June 11, 2023

    इन्दौर। डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया में अब ब्लड बैंक भी जुडऩे जा रहा है। देशभर के ब्लड डोनर को एक साथ जोडऩे और रक्त की उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ई-ब्लड बैंक एप पर डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। एक प्लेटफार्म पर इन्दौर सहित देशभर के डोनर्स को जोडऩे और किस ब्लड बैंक में कितना रक्त उपलब्ध है कि जानकारी एक एप पर मिल सकेगी। 14 जून को वल्र्ड ब्लड डोनर्स डे पर रक्तदाताओं को संगठित किया जाएगा। रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने के साथ-साथ एप के माध्यम से रक्तदाताओं के पंजीयन भी किए जाएंगे। डिजिटलाइजेशन की क्रांति में ब्लड बैंक को भी शामिल करते हुए एप बनाया गया है। ई-ब्लड बैंक एप एक क्लिक पर किसी भी ग्रुप के ब्लड की उपलब्धता की जानकारी देगा। एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. अशोक यादव ने बताया कि वन नेशन वन प्लेटफार्म की तर्ज पर ब्लड बैंक एप काम करेगा। ई-ब्लड बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से इन्दौर सहित देशभर के ब्लड डोनर्स को एकजुट किया जाएगा।


    रक्तदान की लेंगे शपथ
    रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून को विभिन्न तरह के आयोजन शहर में होंगे, वहीं सभी ग्राम पंचायतों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ब्लड डोनेशन करवाने से लेकर रक्तदान की शपथ दिलवाने और पंजीयन की प्रक्रिया की तैयारी कर ली है। प्रत्येक सेंटर पर इच्छुक रक्तदाता इस दिन रक्तदान कर सकेंगे। ब्लड ग्रुप टेस्टिंग और रक्त जांच की व्यवस्था होगी।

    नहीं हुई कमी
    प्रतिवर्ष एमवाय अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में गर्मी के मौसम में ब्लड की कमी देखी जाती रही है, लेकिन उन्हें कलेक्टर इलैया राजा टी व शहर की एक संस्था द्वारा आयोजित कराए गए मैराथन ब्लड डोनेशन प्लांट के माध्यम से जहां लगभग 7 हजार यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ था, जिसके बाद हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहा। ज्ञात हो कि हर वर्ष गर्मी के समय में दुर्घटनाओं की तादाद बढ़ जाती है।

    Share:

    जिंदगी में पहली बार खरीदा लॉटरी का टिकट, और जीत लिए 3 करोड़ रुपये

    Sun Jun 11 , 2023
    न्यूयॉर्क। अमेरिका के साऊथ कैरोलाइना के रहने वाले एक शख्स ने 3.75 लाख डॉलर यानी कि 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लॉटरी जीती है। खास बात यह है कि इस शख्स ने इससे पहले कभी भी लॉटरी का टिकट नहीं खरीदा था। उसने जिंदगी में पहली बार लॉटरी का कोई टिकट खरीदा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved