तीन लोगों के वीजा के साथ सारी अनुमतियां भी शामिल, 150 स्थानीय कारोबारियों ने ली सेफ झोन की जानकारी
इंदौर। शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री झोन (Sharjah Airport International Free Zone) में व्यापार अवसर पर इंदौर (Indore) में आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गई कि मात्र दो लाख रुपए यानी 10 हजार दिरहम देकर कोई भी छोटा-बड़ा कारोबारी अपना दफ्तर, फैक्ट्री या वेयर हाउस खोल सकता है, जिसमें तीन लोगों का विजा,सभी अनुमतियों के साथ सालभर का किराया, बिजली, पानी शामिल रहेगी।
होटल मैरिएट में आयोजित एसोसिएट चैम्बर ऑफ कॉमर्स, इंदौर मैनेजमेंट, मध्यप्रदेश टैक्सटाइल मिल एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने सेफ झोन पर आयोजन किया, जिसमें यूएई से सोद सलीम अलमजरोई सहित अन्य भी शामिल हुए। शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल पर जो फ्री झोन बनाया गया है उसमें दुबई के साथ-साथ पूरे विश्व के देशों तक व्यापार किया जा सकता है। 150 स्थानीय कारोबारी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने यूनाइटेड अरब अमिरात में किस तरह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं उसकी जानकारी भी ली। सेफ झोन में कोई भी छोटा-बड़ा कारोबारी दो लाख रुपए साल में किराये सहित सभी अनुमतियों और तीन लोगों के वीजा के साथ अपना कारोबार शुरू कर सकता है और किसी तरह का कोई कर भी उससे नहीं वसूल किया जाएगा। सेफ झोन की ओर से डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एंड बिजनेस रिलेशन राइद अब्दुल्ला बुखातिर ने सभी तरह की जानकारियां दी और बताया कि शारजाह में तीन बंदरगाह हैं और सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब भी माल की सीमा शुल्क समाशोधन में मात्र आधा घंटा लगता है, कोई सीमा शुल्क नहीं है और मुफ्त आयात की अनुमति है। सामान आयात कर उसे शारजाह की अपनी दुकान पर भी रख सकते हैं। कोई आयकर भी नहीं चुकाना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved