उज्जैन। जनसेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम हुए। जिन परिवार में लड़कियाँ हैं उनका सम्मान किया गया। जनसेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा। इसी कड़ी में गत दिवस जिले में महिला बाल विकास विभाग लड़कियों को सम्मानित किया गया तथा छोटी बालिकाओं को पुष्पमालाएँ पहनाईं।
कार्यक्रम विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति श्रीमती राधिका कुंवर थी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सम्मनित किये जाने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार से हर क्षेत्र में आगे बढ़े और कभी असफल भी हो जाएँ तो निराश न हो बल्कि दुगनी उत्साह के साथ खड़े हो एवं सफलता के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में सुश्री अजीता परमार भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास साबीर अहमद सिद्दीकी ने पखवाड़े के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया। इस दौरान शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा वाली 19 लाड़लियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालिका जन्म एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु नुक्कड़ नाटक एवं परियोजना शहर क्रमांक 1 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजना की जानकारी हेतु लघु नाटक का मंचन किया गया। संचालन श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने किया।