• img-fluid

    श्रेष्ठ गरबा खेलने वाली बालिकाएँ पुरस्कृत

  • October 17, 2024

    नागदा। दीनदयाल उपाध्याय चौक पर आयोजित सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें गरबा खेलने वाली बालिकाओं को ब्लेंकेट वितरित किए गए।


    मुख्य अतिथि विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान थे। विशेष अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत, पूर्व विधायक दिलीपिंसह शेखावत, युवराजसिंह राणावत, बबीता रघुवंशी, गोपाल यादव, डॉ. एसआर चावला रहे। विशिष्ट अतिथि श्री राम मंदिर के महंत थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को पुरस्कृत करने के साथ ही समिति को सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अंतिम दिन श्रेष्ठ गरबा खेलने वाली बालिकाओं को फ्रीज, वॉशिंग मशीन, एलईडी, कूलर, सिलाई मशीन, मिक्सर, पंखे, प्रेस प्रदान की गई। इस मौके पर समिति अध्यक्ष गोविंद मोहता, उपाध्यक्ष बद्रीलाल पोरवाल, गोपाल मावर, राकेश यादव, गोपाल मोहता, ओमप्रकाश सेठिया, राजेश सेठिया, झमक राठी, नरेंद्र राठी, रमेश मोहता, ब्रजमोहन राठी, संतोष मोहता, जितेंद्र ओझा, जगदीश मेहता आदि मौजूद थे।

    Share:

    अब नानाखेड़ा स्टेडियम में मार्निंग वाक के लिए देना होगा मासिक शुल्क

    Thu Oct 17 , 2024
    खेल सुविधाओं के लिए भी चुकाना पड़ेगा शुल्क, जल्द होगा निर्णय उज्जैन। नानाखेड़ा स्टेडियम में अब सुबह शाम टहलने वालों को हर माह शुल्क देना होगा। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग जल्द ही शुल्क निर्धारित करेगा। इसके अलावा यहां बिना स्पोर्ट्स कार्ड के खिलाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved