सतना। सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल रील (Reel) बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां भी नई उम्र के ये यूथ जाते हैं बिना जगह की मर्यादा का ख्याल रखे रील बनाने लगते हैं. इसके चक्कर में लोग बेवकूफियों से बाज नहीं आ रहे. कोई अपनी जान दांव पर लगा दे रहा है तो कोई दूसरों की. कई लोग ऐसे भी हैं जो रील के लिए बीच सड़क अश्लीलता करने से भी नहीं चूक रहे. हाल में मध्यप्रदेश के सतना से ऐसा ही मामला सामने आया है जिससे बवाल मच गया.
हालांकि धार्मिक स्थलों को रील स्पॉट बनाने को लेकर कुछ समय पहले सरकार ने सख्ती दिखाई थी. बीते साल केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वालों को सरकार ने सबक सिखाना शुरू कर दिया था. मई 2024 में केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने वाले 84 लोगों की पहचान कर उनका चालान काटा गया जिससे सरकारी खजाने में 30 हजार रुपये जमा हुए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ मंदिर परिसर से पचास मीटर तक की दूरी में रील और फोटोग्राफी को पूरी तरह बैन कर दिया था. मंदिर से 50 मीटर की दूरी तक वीडियोग्राफी और सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले ऐसे 84 लोगों और तीर्क्ष क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved