मथुरा। मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग (trolley bag) में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (sensation spread) गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक लाल रंग के सूटकेस में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवती के शरीर पर गोली और चोट के निशान पाए गए थे, पुलिस जांच में पता चला है कि शव नई दिल्ली की आयुषी यादव (21) का निकला!
बता दें कि रविवार को मृतका की मां और भाई ने शव की पहचान की। पुलिस के मुताबिक आयुषी का मर्डर ऑनर किलिंग का मामला है। पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर फेंक आया था। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले में एसपी सिटी एमपी सिंह (SP City MP Syngh) का कहना है कि युवती 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। दूसरे दिन यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था। युवती के सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी। मथुरा पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए 8 टीमें लगाई थीं।
पुलिस का कहना है कि लगातार जारी छानबीन में लावारिस शव की पहचान आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव निवासी गली नंबर-65, गांव मोड़बंद, थाना बदरपुर (दिल्ली) के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस की टीम युवती के घर पहुंची, जहां उसकी मां और भाई मिले जबकि पिता गायब था। इसके बाद दोनों को पोस्टमार्टम गृह लाकर शव की पहचान कराई गई। मां ने शव अपनी बेटी आयुषी का ही बताया। ये परिवार मूल रूप से गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल आयुषी परिवार के साथ दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र में रहती थी।
यहां तक कि घर वालों ने इस मामले में बेटी की गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई थी, हालांकि, इस मामले में पुलिस को शुरुआत में ही इनपुट मिल गया था कि पिता ही बेटी की हत्या का आरोपी है। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved