• img-fluid

    मैरिज हॉल के कमरे में मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई रेप आशंका

  • November 16, 2021

    मेरठ। यूपी (UP)  के मेरठ  (Meerut) में एक शादी  (marriage)के दौरान मंडप के कमरे के बाथरूम (Bathroom) में एक युवती (young woman) का शव मिला। आरोप है कि जिस कमरे के बाथरूम में युवती मिली, उसी कमरे में एक शख्स भी नशे की हालत में मिला है, जोकि पुलिसकर्मी (policeman) बताया गया है। युवती से रेप की आशंका (suspicion of rape) जताई जा रही है। हालांकि, अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फिलहाल हत्या का ही केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह का पता लग पाएगा। मेरठ के भावनपुर के दतावली रोड (Datawali Road of Bhavanpur)  पर एक मैरिज होम में शादी समारोह चल रहा था। इसी बीच सोमवार देर रात शादी में आई एक युवती गायब हो गई ,जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की। मैरिज हॉल में सारे कमरों की तलाशी ली गई।


    इनमें से एक कमरे का दरवाजा बंद मिला और जब कमरे के दरवाजे को खोला गया तो बताया जा रहा है कि शामली निवासी रवि बालियान नाम का शख्स बदहवास हालत में कमरे के बेड पर पड़ा था, जोकि पुलिसकर्मी है और युवती भी बदहवास हालत में बाथरूम के अंदर पड़ी थी। युवती को मेडिकल ले जाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। गुस्साए युवती के परिजनों ने आरोपी रवि बालियान की पिटाई की। गुस्साए युवती के परिजनों ने मैरिज हॉल के स्टाफ से सीसीटीवी दिखाने की बात कही, लेकिन आरोप है कि सीसीटीवी बंद थे। वहीं, मैरिज हॉल के स्टाफ ने युवती के परिजनों से मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि जहां युवती की डेड बॉडी मिली है, उस कमरे में एक व्यक्ति सोया था, जो नशे की हालत में था और वह पुलिस कॉन्स्टेबल है। साथ ही यह पता चला है कि एक अन्य व्यक्ति भी शादी से गायब था। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    Share:

    IND vs NZ: ओस से बचने के लिए हर 3 ओवर में बदली जाएगी गेंद! भारतीय दिग्गज ने कहा- इसके अलावा कोई...

    Tue Nov 16 , 2021
    जयपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs New Zealand) 17 नवंबर से शुरू हो रही है. सभी मैच रात 7 बजे से शुरू होने हैं. ऐसे में ओस बड़ा फैक्टर रहेगा. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के दौरान भी ओस ने बड़ी भूमिका निभाई थी. दुबई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved