नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) में साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police)ने एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी(clever cyber criminals) को गिरफ्तार (arrested)किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर युवतियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता था। वह ऐसा झांसा देता था कि 200 से ज्यादा लड़कियों ने अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो उसे भेजीं। आरोपी ने देशभर में 500 से ज्यादा लड़कियों को अपने झांसे में लिया और अधिकतर को ब्लैकमेल किया।
शकरपुर इलाके से पकड़ा गया आरोपी तुषार बिष्ट बम्बल, स्नैपचैट समेत अन्य ऐप पर प्रोफाइल बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल करता था। उसके मोबाइल फोन से 200 से ज्यादा लड़कियों के न्यूड फोटो और वीडियो बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कई युवती शिकायत करने के लिए सामने आ गई हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन और ऐप-आधारित वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 13 दिसंबर को साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी।
पीड़िता ने बताया कि जनवरी, 2024 में ऑनलाइन डेटिंग ऐप बम्बल पर उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई। इस शख्स ने खुद को यूएस आधारित फ्रीलांसर मॉडल बताया। आरोपी ने बताया कि वह निजी काम से भारत आया है। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। पीड़िता ने स्नैपचैट और व्हाट्सऐप के जरिए आरोपी को अपनी निजी तस्वीरें और वीडियो साझा कीं। पीड़िता ने आरोपी से कई बार मिलने के लिए कहा, लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर मना कर देता था। बाद में छात्रा की वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे। दबाव में आकर छात्रा ने थोड़ी रकम दे दी, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती गई। परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार को सारी बात बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
500 लड़कियों से चैटिंग, 200 से ज्यादा की न्यूड तस्वीरें
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के पास से मौजूद डाटा की जांच करने पर 500 से ज्यादा लड़कियों के साथ हुई चैटिंग को बरामद किया गया है। दो सौ से ज्यादा लड़कियों के अश्लील फोटो और वीड़ियों बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में आरोपी के पास से दिल्ली एनसीआर की 60 युवतियों के नम्बर और चैटिंग बरामद की गई है।
दो साल से कर रहा था ऐसा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले ऐप के जरिए वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर लिया था। नम्बर मिलने के बाद उसने खुद को बम्बल, स्नैपचैट सहित कई चैटिंग एप्लीकेशन पर रजिस्टर किया। उसने अपनी प्रोफाइल पर खुद को अमेरिका का मॉडल बताया और एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया।
बैंक खाते और आईपी एड्रेस से पकड़ा गया
एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की टीम ने तकनीकी जांच के साथ ही आरोपी के बैंक खाते की जानकारी जुटाई। खाते से संबंधित मोबाइल नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद शकरपुर स्थित घर पर छापा मारकर आरोपी 23 वर्षीय तुषार बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी नोएडा की निजी कंपनी में काम करता है
आरोपी ने बताया कि उसके परिवार में उसके पिता, माता और एक बहन है। उसके पिता पेशे से निजी कार चालक है और उसकी मां गृहिणी है। उसकी बहन गुरुग्राम में काम करती है। आरोपी बीबीए करने के बाद तीन वर्ष से नोएडा स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा है। वह जल्दी पैसा कमाने के लिए युवतियों के साथ ठगी करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved