रामपुर: यूपी के रामपुर में बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां शादी के 3 घंटे बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई. तीन साल तक चले प्रेम संबंध के बाद गुरुवार की शाम को युवती प्रेमिका से पत्नी बनी थी. वह 8 महीने की गर्भवती भी थी. रात में पति ने मायके वालों को तबीयत खराब होने की सूचना दी.
ससुराल के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवती के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रेमी पति सहित तीन के खिलाफ धारा 304-B और 506 में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को ही मंदिर में दोनों पक्षों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी कराई गई थी. मौत की खबर सुनते ही मायके वाले पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने पति समेत 3 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, रामपुर के केमरी इलाके के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय राजेश्वरी का अपने सगे फुफेरे भाई प्रेम से संबंध चल रहा था. बीते तीन साल तक दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. दोनों ने कई बार शादी की सोची लेकिन घरवालों को सच बताने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. कई माह तक युवती ने खुद के गर्भवती होने का राज घरवालों से छिपाए रखा.
गर्भवती होने पर खुला राज?
युवती 8 महीने की गर्भवती हो चुकी थी. शारीरिक बदलाव के कारण युवती की मां को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद पूरे घर में शोर मच गया. युवती ने परिजनों को पूरी सच्चाई बता दी. इसके अलावा प्रेमी से शादी कराने की इच्छा भी जाहिर की. इसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. गुरुवार की शाम 4 बजे मिलक क्षेत्र के रठौण्डा मंदिर में दोनों की शादी कराई गई थी. इसमें दोनों के रिश्तेदारों समेत ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया था.
विवाह के बाद युवती अपने पति के साथ अपनी ससुराल गहलुइया चली गई. इसी दौरान रात में 9:30 बजे पति रवि ने मायके वालों को बताया कि “गंगेश्वरी की तबीयत खराब है, उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं”. पति के मुताबिक वह रठौण्डा चौराहे पर एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचा. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पति रवि और उसके पिता नरेंद्र गंगवार को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर उसके पति, ससुर एवं चचिया ससुर खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved