डेस्क: कई बार ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा कि आप कोई कीमती चीज़ गलती से फेंक दें. हालांकि इस बात का एहसास होते ही आप उस चीज़ की तलाश में जुट जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसने खुद तो नहीं लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड उसके लाख या करोड़ नहीं बल्कि अरबों रुपये कचरे में फेंक दिए. अब वो इसे ढूंढना चाह रहा है लेकिन सरकार उसे रोक रही है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये कहानी ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स की है, जिसका नाम जेम्स हॉवेल्स (James Howells) है. जेम्स का दावा है कि उसकी एक हार्ड ड्राइव में ऐसी चीज़ थी, जिसकी कीमत अरबों में थी. हालांकि उसकी गर्लफ्रेंड ने अनजाने में इसे कचरे में फेंक दिया. ये साल 2013 की बात है, लेकिन आज भी शख्स पछतावे से बाहर नहीं आ पा रहा.
जेम्स हॉवेल्स (James Howells) का दावा है कि उसकी एक हार्ड ड्राइव में कुल 8 हज़ार बिटकॉइन थे, जिसे उसकी गर्लफ्रेंड ने गलती से साल 2013 में फेंक दिया था. साल 2009 में जब Bitcoin लॉन्च हुआ था, तब उसने ये लिए थे क्योंकि उसे इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद थी. हार्ड ड्राइव में 8000 बिटकॉइन थे, जिसकी कीमत आज की डेट में 162 मिलियन पाउंड यानि करीब 17 अरब रुपये है. उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उस वक्त इसे गलती से फेंक दिया था. चूंकि ये उसकी अनुमति के बिना हुआ था, ऐसे में उसका कहना है कि कानून के मुताबिक ये अधिकारियों के पास एक चुराई गई चीज़ है. अब वो इसे ढूंढना चाहता है, लेकिन सरकार इसकी इज़ाजत नहीं दे रही.
खज़ाना ढूंढने की मांग रहा है इज़ाजत
शख्स इस हार्ड ड्राइव को ढूंढना चाहता है लेकिन काउंसिल की ओर से इसकी इज़ाजत नहीं दी जा रही है. सालों से जेम्स हॉवेल्स कचरे में अपना सामान खोजना चाहते हैं लेकिन लगातार अथॉरिटी इसके लिए मना कर रही है. जेम्स ने काउंसिल को इसके लिए अपने पैसे में से कमीशन भी ऑफर किया है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. यहां तक कि वो लीगल एक्शन के बारे में सोच रहे हैं लेकिन दिक्कत ये है कि फैसला फिर भी काउंसिल के ही हाथ में होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved