img-fluid

Deep Sidhu के निधन से टूटीं गर्लफ्रेंड रीना राय, लिखा भावुक नोट

February 17, 2022

पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं इस हादसे के वक्त उनके साथ मौजूद उनकी गर्लफ्रेंड व अभिनेत्री रीना राय (girlfriend and actress reena rai) घायल हो गईं थी। रीना राय (reena rai) की स्थिति में सुधार है, लेकिन वह दीप सिद्धू के निधन से टूट गईं हैं। रीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दीप सिद्धू के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए रीना ने लिखा-‘ टूट गई हूँ और अंदर से मर गई हूँ। प्लीज अपनी आत्मा के साथ वापस आ जाओ। तुमने मुझे वादा किया था कि तुम मुझे पूरी जिंदगी कभी छोड़कर नहीं जाओगे। मैं तुमसे प्यार करती हूँ मेरी जान। तुम मेरे दिल की धड़कन हो। जब मैं आज अस्पताल के बेड पर लेटी हुई थी तो मैं तुम्हें सुन रही थी जैसे तुम मेरे कान में आकर मुझे आई लव यू मेरी जान कह रहे हो। मुझे पता है कि तुम मेरे साथ हमेशा रहोगे। हमने एक साथ अपने फ्चूयर की प्लानिंग की थी और अब तुम चले गए। सोलमेट्स एक-दूसरे को नहीं छोड़ते हैं और मैं आपको उस तरफ देखूंगी जान।’


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reena Rai (@thisisreenarai)


रीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीप सिद्धू की तरह रीना राय भी पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे और जल्द ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। पिछले साल मई में दीप और रीना ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। लेकिन यह रिश्ता अधूरा रह गया। दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी नम्रता और 11 साल की बेटी को छोड़ गए हैं।

 

Share:

NIIT लिमिटेड ने भारत में फ्यूचर रेडी टैलेंट पूल को मजबूत बनाने के लिए नई पहल की घोषणा की

Thu Feb 17 , 2022
अग्रणी ग्लोबल टैलेंट डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, NIIT लिमिटेड ने आज देश में स्किल और डिजिटल शिक्षा से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं के समर्थन में भारत के टैलेंट पूल में विस्तार करने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। देश में टेक टैलेंट पूल को बढ़ाने की इस महत्वपूर्ण पहल में, अब डिप्लोमा धारक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved