• img-fluid

    गर्लफ्रेंड इंतजार करती रही, शादी के लिए नहीं पहुंचे विधायक महोदय

  • June 19, 2022


    जगतसिंहपुर: ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास खुद की शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आना भूल गए. एक महीने पहले ही विधायक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इसके लिए आवेदन भी किया था. अब प्रेमिका की शिकायत पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को जगतसिंहपुर के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में तिरतोल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बिजय शंकर दास की शादी का रजिस्ट्रेशन होना था. प्रेमिका सोमालिका निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच गई थीं, लेकिन न तो विधायक और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य वहां आया. करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद निराश सोमालिका को रजिस्ट्रार ऑफिस से जाना पड़ा.

    युवती ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक के कार्यालय में नहीं आए. इस संबंध में विधायक और उनके परिजनों के खिलाफ शहर के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.


    पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह 3 साल से दास के साथ रिश्ते में थी. विधायक ने उसके साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न किया है. यह भी आरोप लगाया कि तिरतोल विधायक बिजय शंकर ने अपना वादा नहीं निभाया और उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. साथ ही विधायक के रिश्तेदार और उनके परिवार पर भी युवती को धमकी देने का आरोप है.

    सोमलिका ने कहा, ”हमने 17 मई को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया था. बिजय ने मुझसे वादा भी किया था, हम सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया.”

    बिजय शंकर ने फोन पर स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. BJD MLA दास ने कहा, ”नियमों के अनुसार आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा करवाना होता है. इसके लिए अभी भी हमारे पास 60 दिन बाकी हैं. मुझे आज शादी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी से कोई सूचना नहीं मिली है.

    Share:

    Bluetooth Calling वाली नई वॉच लॉन्च, बिना फोन को टच किए करें कॉल

    Sun Jun 19 , 2022
    नई दिल्ली: Crossbeats ने अपनी नई स्मार्टवॉच Ignite Atlas को भारत में पेश कर दिया है. इसमें 1.69-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. ये 30-प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच को Crossbeats की ऑफिशियल वेबसाइट से बेचा जाएगा. Crossbeats Ignite Atlas को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved