प्रेमी जोड़ों के बीच अटपटे रोमांस की खबरें आना अब आम बात है. कपल्स अपनी जिंदगी में नयापन लाने के लिए तरह-तरह के तरीके ट्राई भी करते रहते हैं. लेकिन यहां एक प्रेमिका ने प्रेमी से रोमांस करने के दौरान अपनी जो ख्वाहिश जाहिर की उससे प्रेमी तो हैरान हो ही गया, लेकिन ये जानकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
शख्स ने बताया की उसकी प्रेमिका शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसे खुद का गला दबाने के लिए कहती है ताकि उसकी बेहोशी जैसी हालत हो जाए क्योंकि इससे उसे सुकून मिलता है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने बताया कि मेरी प्रेमिका ने मुझे सेक्स के दौरान उसका गला दबाने के लिए कहा ताकि उसकी बेहोशी जैसी हालत हो जाए. शख्स ने बताया कि वो ये सुनकर बुरी तरह चौंक गया क्योंकि उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था.
ब्रिटेन के रहने वाले इस शख्स ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन मिले थे और चार महीने पहले ही हमने डेटिंग शुरू की थी. मैं 52 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 49 साल की है.शख्स ने बताया, ‘वह एक अच्छी पारिवारिक महिला है और रिटेल सेक्टर में नौकरी करती है.उसके बच्चे बड़े हो गए हैं और स्वतंत्र जीवन जीते हैं.मेरा छह साल पहले तलाक हो चुका है और एक बेटी है. हमारी अब तक की सेक्स लाइफ बहुत अच्छी रही है.वह बहुत साहसी है और किसी काम में बिल्कुल डिस्टर्ब नहीं करती है. वो हर जगह फिट है जो मुझे पसंद है.’
गर्लफ्रेंड ने मुझे उसका गला दबाने के लिए कहा
शख्स ने अपने साथ हुए हैरतअंगेज वाकये का जिक्र करते हुए बताया, ‘एक रात ड्रिंक्स करने के बाद हमने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे थे. मैंने बताया मैं नौ महिलाओं के साथ रात बिता चुका हूं और उसने मुझे बताया कि उसके सात साथी रहे होंगे.फिर उसने मुझसे कामोत्तेजक चीजों के बारे में बात करना शुरू कर दिया, जिसमें मुझे कभी दिलचस्पी नहीं थी.’
शख्स ने बताया, ‘रात को जब हम शारीरिक संबंध बना रहे थे तो उसने अचानक से मुझे उसका गला दबाने के लिए कहा ताकि उसकी हालत बेहोशी जैसी हो जाए.मैं यह सुनकर चौंक गया, मुझे लगा मेरी गर्लफ्रेंड मजाक कर रही है. लेकिन उसके जिद करने पर मैंने वही किया जो वो चाहती थी.’ शख्स के मुताबिक अब वह अपनी गर्लफ्रेंड के पास जाने से डरता है और इसके लिए उसने अब लोगों से इसका हल मांगा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved