डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है आपके माता-पिता आपकी डांट सिर्फ इसलिए लगाने लगें क्योंकि आपने कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनाई है. हां ऐसा चीन में होता है. इससे बचने के लिए यहां के युवा भाड़े की गर्लफ्रेंड को अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए ले जाते हैं. चीन में इसके लिए कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से रेंट पर गर्लफ्रेंड हायर की जा सकती है.
ज्यादातर चीनी युवा जब छुट्टियां मनाने अपने घर जाते हैं तो रेंट पर गर्लफ्रेंड हायर करते हैं. वर्ना उनको अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के कठिन सवालों का सामना करना पड़ता है. कई बार युवाओं को शादी और गर्लफ्रेंड बनाने के महत्व पर रिश्तेदारों से लंबा-चौड़ा लेक्चर भी सुनना पड़ता है.
रेंट पर गर्लफ्रेंड रखने की शर्त होती है कि गर्लफ्रेंड हायर करने वाला शख्स लड़की को छू नहीं सकता है. लड़की उस शख्स को इमोशनल सपोर्ट देगी, उसकी गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार करेगी. जानकारी के मुताबिक, रेंट पर गर्लफ्रेंड हायर करने के लिए लड़कों को 1,999 युआन यानी करीब 22,816 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
फिर वो भाड़े की गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिला सकते हैं. उसके साथ डेट पर जा सकते हैं. उसके साथ चैट कर सकते हैं. गौरतलब है कि चीन में लूनर न्यू ईयर के वक्त रेंट पर गर्लफ्रेंड हायर करना और महंगा हो जाता है. तब युवाओं को भाड़े की गर्लफ्रेंड के लिए 3 हजार युआन यानी 34,241 रुपये से लेकर 10 हजार युआन यानी 1,14,139 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि न्यू ईयर पर ज्यादातर लोग छुट्टियों पर घर वापस आते हैं. रेंट पर गर्लफ्रेंड का काम करने वाली एक लड़की ने बताया कि उसका काम बहुत कठिन है क्योंकि उसे हर बार किसी अजनबी शख्स की गर्लफ्रेंड बनना होता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved