img-fluid

पैर टूटा तो गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप… फिर बॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाया, रेप किया और दबा दिया गला

February 23, 2024

शहडोल: बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड न मिली तो प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे से लटक गया. हालांकि बॉयफ्रेंड की जान बच गई. इस लवस्टोरी का अंत शायद ऐसा न होता, सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन एक सड़क हादसे ने दोनों के बीच ऐसी दरार डाली कि फिर कभी एक न हुए. दोनों हमेशा के लिए बिछड़ गए. यह मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धांधूकुई गांव का है.

20 फरवरी को एक खेत में युवती का शव मिला. तीन दिन पुराना शव होने के कारण दुर्गंध भी आने लगी थी. आसपास के किसानों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवती की पहचान कर ली और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई. शहडोल एडीजी डीसी सागर ने बताया कि युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने गला दबाकर की थी और शव को अरहर के खेत मे फेंककर फरार हो गया था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी युवक खुन्नस में था
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि युवती का प्रेम प्रसंग पपौन्ध थाना क्षेत्र के एक युवक से था. हाल के दिनों में युवती युवक से बात नहीं कर रही थी. इस बात को लेकर आरोपी युवक खुन्नस में था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी युवक कुछ दिन पहले सड़क हादसे में विकलांग हो गया था. इसके बाद युवती ने प्रेमी से मिलना-जुलना व बात करना बंद कर दिया था. इसी रंजिश के चलते प्रेमी ने प्रेमिका को आखिरी बार मिलने के लिए खेत में बुलाया और उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक, युवती अपने घर से 16 फरवरी को निकली थी. युवती दो दिन तक घर वापस नहीं लौटी तो इसकी जानकारी घरवालों ने पुलिस को दी. करीब 4 दिन बाद 20 फरवरी को युवती का शव खेत में मिला. हत्या के पहले युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया और उसके बाद युवती का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.


3 वर्षों से प्रेम प्रसंग था
आरोपी प्रेमी और प्रेमिका के बीच 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग था. आरोपी प्रेमिका के गांव एक रिश्तेदार के घर गया था. वहीं दोनों के बीच दोस्ती हो गई. फोन में बात शुरू हुई और दोस्ती प्रेम में बदल गई. बीते साल एक दुर्घटना में प्रेमी एक पैर से विकलांग हो गया. आरोप है कि इसके कारण प्रेमिका विकलांग प्रेमी से दूर-दूर रहने लगी. इसी बात से नाराज आरोपी ने प्रेमिका की हत्या की योजना बनाई और उसे मिलने के लिए खेत मे बुलाया. इसके बाद प्रेमिका की हत्या कर दी.

युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया
यह अधूरी प्रेम कहानी यही नही रुकती. हत्या करने के बाद प्रेमी भी अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए आत्मघाती कदम उठाया. लेकिन वह सफल नही हो सका. बता दें कि युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. लेकिन जब तक उसकी मौत होती उसे फंदे से उतार लिया गया. युवक की हालत काफी नाजुक है, जिसका इलाज रीवा जिले के एक अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. न्यायालय में पेश करने के लिए उसे थाने से बाहर निकाला ही था कि आरोपी ने कहा कि मुझे बाथरूम जाना है. आरोपी जैसे बाथरूम में घुसा तो वह तौलिए से रोशनदान में फंदा बनाकर लटक गया. इस बीच पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उसे फंदे से उतारा. आरोपी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया.

Share:

खराब धान के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई

Fri Feb 23 , 2024
उज्जैन जिले के 19 गेहूँ गोदामों सहित प्रदेश के कुल 176 गोदामों को किया ब्लैक लिस्टेड अब इनमें खाद्यान्न नहीं रखा जाएगा और न ही बनाए जाएँगे उपार्जन केंद्र कीट लगा खाद्यान्न रखने, समय पर न खोलने सहित कई गड़बड़ी मिली उज्जैन। समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के बाद यह गेहूँ सुरक्षा के लिए वेयरहाउस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved