• img-fluid

    प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करायी हत्या आरोपी प्रेमी प्रेमिका और सहयोगी हुये गिरफतार

  • October 17, 2022

    • थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने अंधी हत्या का किया पर्दाफास

    रीवा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्री के0पी0 व्यंकटेश्वर राव एंव पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री मिथिलेश शुक्ला, एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन के निर्देशन एंवअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस एवं सायवर सेल टीम के साथ आरोपिया प्रेमिका गीता साहू एंव उसके प्रेमी अमित साहू, हीरालाल वर्मन को किया गिरफतार ।घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 13.10.22 को एक अज्ञात व्यक्ति के शव बीहड नदी के किनारेबाईपास पुलिया के पास पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी वि0वि0 हमराही स्टाफ व एफ. एस. एलटीम फोटो ग्राफर की उपस्थिती में शव का निरीक्षण किया गया जो एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 30-32 साल का शव रक्त रंजिश हालत में बीहड नदी के किनारे मिला जिसके सिर में गंभीर चोंटेपायी जाने से शव का पंचनामा कार्यवाही किया जाकर पी. एम. हेतु एसजीएमएच भेजा गया सूचनाकर्ताअमित सिंह के कथन लिये गये घटना स्थल निरीक्षण आदि से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात मतक केसाथ मारपीट कर सिर में गंभीर चोंट पहुचाकर हत्या किया जाना व साक्ष्य छुपाने शव को बीहड़ नदीके किनारे पुल के पास छुपाया जाना पाये जाने से प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप. क.389 / 22 धारा 302,201 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मृतक के जेब से एक पेन ड्राइव प्राप्त हुयी जिनमें 04 अलग-अलग लोगो के शादियों की एलबम फोटोग्राफ थी जिसमें एक फोटोग्राफ में एक मोबाईल नम्बर मिला जिससे फोन द्वारा पूछताछ करने पर अज्ञात मृतक की पहचान रोहित साहू निवासी मैहर की हुई तदउपरांत रोहित साहू के मोबाईल नम्बर को प्राप्त कर उसके परिजनो से सम्पर्क कर शव की शिनाख्तगी करायी गयी बाद रोहित साहू के परिजनो एवं दोस्तो से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मोहन लाल कि पत्नी गीता साहू अपने पति एवं दो बच्चों शिवम साहू 12 वर्ष एवं शिवांगी साहू 10 वर्ष को छोड़ कर अपने प्रेमी मृतक रोहित साहू के साथ अमरपाटन में किराये में घर लेकर रहती थी।


    मृतक रोहित साहू कि दोस्ती विष्णू साहू उर्फअमित साहू निवासी मैहर से थी। इस जानकारी पर मृतक रोहित की प्रेमिका गीता साहू व मृतक के दोस्त विष्णू साहू उर्फ अमित साहू निवासी मैहर को से पूछताछ की गई तो दोनो कथनो में अनिमिततापाये जाने पर उन्हे थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गयी जो विष्णू साहू अमित साहू ने बताया कि गीता साहू को वह पसंद करता था और उससे बात करता था और मिलता था। जिसके बारे में रोहित साहू को पता चल गया था और रोहित, उसकी पत्नी व माता को सबकुछ बताने की धमकी दे रहा था तब गीता साहू व अमित साहू ने मिलकर रोहित साहू को जान से मारने की योजना बनायी जिसके लिये अमित साहू ने अपने साथ काम करने वाले हीरालाल बर्मन नि0 मैहर को रूपये का लालच देकर अपने साथ रोहित साहू को उसकी मो0सा0 में बैठाकर शराब पिलाकर रीवा बीहड नदी अजगरहा बाईपास पुल के पास लाया और लैट्रिन करने के बहाने नीचे झाडियों के पास ले गया और रोहित साहू के पीछे से बियर की बोतल से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह नीचे गिर गया जैसे ही वह उठकर भागने लगा तभी वहा खडे हीरालाल बर्मन ने वही पर जमीन पर पड़े पत्थर को उठाकर रोहित साहू के सिर पर वार किया उसके उपरांत अमित साहू ने रोहित साहू को घसीटते हुये नदी के पास लाकर एक बड़ा भारी पत्थर से कुचल दिया उसके बाद रोहित साहू ने अमित साहू का मोबाईल अपने पास रख लिया और हीरालाल बर्मन को साथ लेकर रोहित की मो0सा0 से वापस मैहर चला गया दोनो आरोपीगणो से हत्या में प्रयुक्त पत्थर मृतक की मो0सा0 एंव मोबाईल फोन जप्त किया गया है तथा उक्त अरोपीगणो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है । नाम आरोपीगण :- 01 विष्णू प्रसाद साहू उर्फ अमित साहू पिता नत्थूलाल साहू 24 साल निवासी पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला मैहर थाना मैहर जिला सतना 2- हीरालाल बर्मन पिता राजेश बर्मन उम्र 32 साल निवासी कल्याणपुर थाना मैहर जिला सतना 3 – गीता साहू पत्नी मोहनलाल साहू उम्र 34 साहू नि0 पुरानी बस्ती घुसियान मोहल्ला मैहर थाना मैहर जिला सतना सराहनीय भूमिका:– थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी उनि संग्राम सिंह उ0नि0 रामनरेश तिवारी प्र. आर. 792 अरूण चौबे, प्र. आर. 256 रामराज चौबे, प्र. आर. आर. 1212 देवकीनंदन, म.आर. 297 साधना शुक्ला, म. आर. 342 वैशाली गुप्ता, थाना वि0वि0 जिला रीवा एंव प्र0आर 815 अनिल सिंह व आरक्षक 271 संजय तिवारी थाना मैहर जिला सतना व सायवर सेल रीवा।

    Share:

    दीक्षार्थियों की शोभायात्रा एवं बहुमान कार्यक्रम हुआ

    Mon Oct 17 , 2022
    महिदपुर। आचार्य ज्ञानचंदजी की आज्ञानुवर्तनी शुचिता श्रीजी तथा मृदुप्रिया श्रीजी के सानिध्य में मुमुक्षु प्रांशुक कांठेड़ निवासी हाटपिपलिया तथा मुमुक्षु अचल श्रीश्रीमाल नागदा धार का भव्य बहुमान कार्यक्रम स्थानीय खरतरगच्छ मांगलिक भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पूर्व दीक्षार्थियों की शोभायात्रा श्रीसंघ अध्यक्ष राजकुमार सकलेचा के निवास से नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved