नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan ) ने शनिवार को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक (double century) जमाकर धमाल मचा दिया है. ईशान की इस डबल सेंचुरी ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को भी कायल कर दिया, उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं.
इसी बीच ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया (Aditi Hundia) ने भी एक अलग ही अंदाज में बधाई दी है. अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ईशान की फोटोज शेयर कर उन पर जमकर प्यार लुटाया. अदिति ने इंस्टा स्टोरी पर ईशान की दो फोटो शेयर कीं.
अदिति ने ईशान की एक फोटो शेयर करते हुए उसके साथ दिल और भावुक होने वाली इमोजी भी लगाई. इसके जरिए उन्होंने अपना प्यार लुटाया है. दूसरी फोटो में ईशान किशन की मैच में बैटिंग करते हुए फोटो भी शेयर की.
ईशान किशन ने 131 बॉल पर 210 रनों की पारी खेली. जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. ईशान ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया. जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए. उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा. ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर बन गए.
अदिति 2019 में ईशान की IPL टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक मैच में चीयर करने आई थीं, तभी से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया. मगर अदिति ईशान की हर एक शानदार पारी के बाद उनकी तस्वीर और पोस्ट शेयर करती हैं.
24 साल के ईशान किशन को अक्सर 25 साल की मॉडल अदिति हुंडिया के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है. अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट और 2018 में Miss Supranational India भी रह चुकी हैं.
अदिति पिछले कुछ सालों में म्यूजिक वीडियो के अलावा कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. जब आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. तब MI ने ईशान को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट पर अदिति ने कमेंट किया था, ‘प्राउड एंड हैप्पी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved