मेलबोर्न । आस्ट्रेलिया (Australia) में वैक्सीनेशन (Vaccination) ने एक लडक़ी (Girl) को रातों-रात करोड़पति बना दिया। इस लडक़ी को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के बाद 7.4 करोड़ (Rs 7.4 Crore) की दौलत प्राप्त हुई है।
आस्ट्रेलिया सरकार ने इन दिनों द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम से एक कैंपेन चला रखा है। सरकार द्वारा चलाया गया यह कैंपेन कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास है। बताया जा रहा है कि अब तक 30 लाख लोग इस कैंपेन के तहत जुड़ चुके हैं और अपना वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। यह कैंपेन लोगों की तकदीर भी बदल रहा है।
हाल ही में आस्ट्रेलिया में एक मामला ऐसा सामने आया जिसमें इस वैक्सीनेशन ने एक लडक़ी को रातों-रात करोड़पति बना दिया। इस लडक़ी को वैक्सीन लगवाने के बाद करोड़ों की दौलत प्राप्त हुईहै। इस 25 वर्षीय लडक़ी की पहचान जोआने जू के रूप में हुई हैं। उसे यह इनाम मिलियन डॉलर वैक्स कैंपेन के तहत मिला है। जोआने का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि कोरोना वैक्सीन लगाकर वह एक दिन करोड़पति बन जाएगी। जोआने को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि वह करोड़पति बन गई है। उसके लिए यह सब एक सपने जैसा है।
वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में ‘द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम’ नाम का एक कैंपेन चल रहा है। 25 वर्षीय जोआने ने भी इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इस सरकारी टीकाकरण में शामिल होने के बाद लकी ड्रॉ में उसकी 7.4 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई। जैसे ही उसे इसकी जानकारी लगी उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस जैकपॉट में 30 लाख लोग शामिल हुए थे।
जोआने कहती हैं कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह कुछ ही पल में करोड़पति बनने वाली हैं। लॉटरी जीतने के बाद जब जोआने को कॉल आया, तो वह किसी वजह से फोन नहीं उठा पाईं। बाद में उन्हें बताया गया कि इस जैकपॉट को उन्होंने ही जीता है, तो खुशी से पागल हो गईं। रिपोर्टस के मुताबिक, इस कैंपेन से ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved