गंगटोक (gangtok) । देश के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों (soldiers) के साथ बुधवार को स्थानीय लोगों ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया। विश्वविद्यालय और कॉलेज की 50 छात्राओं (female students) ने चीन की सीमा से लगे सिक्किम (Sikkim) के नाथुला पहुंचकर सेना के जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाया। विद्यार्थियों ने यहां सैनिकों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाइयां वितरित की।
वहीं दूसरी तरफ जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में भी छात्राओं ने बीएसएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधी। इसके अलावा छात्रों ने केंद्र की वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत त्सोमगो गांव के निवासियों के साथ बातचीत की। भारत-चीन सीमा पर गांवों के समग्र विकास और इन क्षेत्रों में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्रीय बजट 2022-23 में बाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की घोषणा की गई थी।
राखी बांधने पर छात्राओं को दंडित न करें : एनसीपीसीआर
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने स्कूलों से कहा है कि रक्षाबंधन के दौरान स्कूलों में राखी बांधने, तिलक और मेहंदी लगाने पर छात्रों को दंडित न किया जाए। एनसीपीसीआर ने इसके लिए सभी राज्यों को पत्र लिखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved