इंदौर (Indore)। एक छात्रा को 17 साल के किशोर ने एसिड से जलाने की धमकी दी। नाबालिग ने यह बात परिजन को बताई तो परिजन ने पुलिस को शिकायत की। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि सुदामा नगर की रहने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ वारदात हुई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह 21 अक्टूबर को मोहल्ले में गरबे देखकर घर लौट रही थी। पीछे उसके माता-पिता भी आ रहे थे। तभी किशोर आरोपी पीछे से बाइक पर आया और मोबाइल नंबर मांगा। इस पर छात्रा डर गई और पीछे आ रहे माता-पिता को आवाज लगाई। उस दौरान तो आरोपी माफी मांगने लगा। उसे उस समय माफ भी कर दिया। उसके बाद सोमवार रात 10 बजे जब छात्रा घर में अकेली थी, उस दौरान वह दोबारा आया और घर के बाहर बाइक खड़ी कर कहने लगा कि मोबाइल नंबर दो, नहीं तो एसिड डालकर चेहरा जला दूंगा।
मकान मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप
बाणगंगा थाने में एक किराएदार युवती ने मकान मालिक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। पीडि़ता का कहना है कि मकान मालिक ने उसे रोटी बनाने के बहाने घर में बुलाया व अश्लील हरकत की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved