पटना। बिहार में नई सरकार का गठन होते ही बाहुबलियों का बोलबाला शुरू (Bahubali’s dominance begins) हो गया है। एक तरफ जहां सरकार में दागियों (tainted) को मंत्री बनाया जा रहा है तो वहीं अपराधी भी खुलेआम घूमने लगे हैं। ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना (Patna) से आया जहां एक छात्रा को अज्ञात अपराधी ने दिनदहाड़े गोली मार दी है छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि पटना बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके के अपने एक छात्रा कोचिंग से पढ़कर घर जा रही थी, इसी दौरान घात लगाए एक अपराधी ने छात्रा को पीछे से गोली मार दी। गोली सीधे छात्रा के गले में लगी। घटना के तुरंत बाद आनन फानन में छात्रा के परिजनों ने उसे बायपास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां छात्रा की हालत नाजुक बनी है। वहीं छात्रा को गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई। छात्रा की उम्र 16 साल है. घटना के बाद पुलिस भी काफी देर से पहुंची और फोन पर ही परिजनों से घटना की जानकारी ले रही थी।
View this post on Instagram
फिलहाल गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है। सीसीटीवी में आरोपी साफ-साफ दिख रहा है। पुलिस की माने तो घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि पटना के बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले में सब्जी विक्रेता की बेटी को गोली मार दी गयी, गले में गोली लगने से घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामला प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, हम पूरे मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved