रिटायर्ड बैंककर्मी और बंगाली कारीगर की पत्नी ने भी दी जान
इन्दौर। एक युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। भागीरथपुरा निवासी 19 वर्षीय स्नेहा पिता राकेश को फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।
बताया जा रहा है कि स्नेहा सॉफ्टविजन कॉलेज (Softvision College) में सेकंड ईयर की छात्रा थी। कल शाम को उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। स्नेहा दो बहनें हैं, जिनमें वह सबसे बड़ी थी। उसके परिजन ने बताया कि वह दो दिन पहले ही दादा-दादी के साथ सीहोर गई थी। उसके चेहरे पर किसी तरह का डिप्रेशन (depression) कभी देखने को नहीं मिला। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका अनुमान नहीं है। उधर स्नेहा के मोबाइल में फिंगर लॉक लगा हुआ है। लॉक खोलने के बाद आत्महत्या से जुड़े सबूत मिल सकते हैं। उधर एक रिटायर्ड बैंककर्मी गोटू महाराज की चाल के रहने वाले रामकृष्णा पिता युवराज ने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह यूटीआई बैंक से रिटायर हुए थे। परिजन ने बताया कि वह बीते कुछ महीनों से पैरालिसिस के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। संभवत: आत्महत्या का कारण भी यही हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बंगाली कारीगर की पत्नी ने लगाई फांसी
एक बंगाली कारीगर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि सुभाष मार्ग बड़वाली चौकी पर बंगाली कारीगर रहते हैं, जिनमें 27 साल की सुरैया पति सालित्य और 7 साल के एक बेटे के साथ रहती थी। सुरैया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कोलकाता की रहने वाली थी। शनिवार को ही वह परिवार के साथ कोलकाता से लौटी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved