नई दिल्ली। डिब्रूगढ़ जिले की पिंकी कर्माकर लंदन ओलंपिक 2012 (London Olympics 2012) में सबसे छोटी आयु की भारत की तरफ से हाथों में मशाल लेकर दौड़ा था। उस समय की तस्वीर आज भी लोगों के दिमाग में है, किन्तु इस समय पिंकी कर्माकर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मशाल लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पिंकी डिब्रूगढ़ में अब टी गार्डन में दिहाड़ी करने को मजबूर है, हालांकि इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की गई है।
खबरों के मुताबिक, 17 साल की उम्र में वह 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तब पिंकी अपने स्कूल में यूनिसेफ के स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट (एस4डी) कार्यक्रम चलाती थी और लगभग 40 महिलाओं को पढ़ाती थी। वह अक्सर अपने समुदाय में बाल विवाह, शराबबंदी जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाती थी। पिंकी लंदन ओलंपिक में टॉर्च बियरर लेकर दौड़ना एक सपने जैसा था, लेकिन वर्तमान में बोरबोरूआ चाय बागान में एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने को मजबूर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved