राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र (Biaora Police Station Area) के अपना नगर में किराए के मकान में शादी का झांसा देकर युवती के साथ फाइनेंस कंपनी (finance company) के कर्मचारी द्वारा ज्यादती की गई। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म (finance company) का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार जबलपुर निवासी युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर अपना नगर स्थित किराए के मकान में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सूर्यप्रकाश उर्फ पंकज पुत्र शिवकुमार पटेल निवासी रीवा ने 18 सितम्बर से 31 दिसम्बर के बीच कई बार गलत काम किया। पीड़ित की शिकायत पर जबलपुर में जीरो पर प्रकरण दर्ज कर संबंधित शहर ब्यावरा थाना के सुपुर्द किया। पुलिस ने मामले में मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376(2)एन के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved