• img-fluid

    इंदौर में युवती से दुष्कर्म, युवक ने दी 35 टुकड़े करने की धमकी

  • January 17, 2023

    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में एक युवती से दुष्कर्म (rape) का मामला सामने आया है। युवती ने अपने ही प्रेमी पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी (Threats to kill) का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज (file case) कर लिया है। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) की कालिंदी गोल्ड सिटी में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी शुभम नामक युवक से दोस्ती हो गई थी।

    शुभम ने शादी की बात कही थी। इसके बाद उनसे कई बार शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाए। वह युवती को अपने फ्लैट पर भी ले जाता था। युवती शादी करने की बात करती थी तो टाल देता था और कहता कि कुछ समय बाद शादी कर लेंगे। अभी मैं कैरियर पर ध्यान दे रहा है।


    दो साल तक शादी की बात टालने पर पांच जनवरी को युवती ने शादी के लिए शुभम पर दबाव बनाया तो वह नाराज हो गया और वह धमकी देने लगा। युवक ने कहा कि यदि मुझ पर शादी का दबाव बनाया तो 35 टुकड़े कर फेंक देगा। उसकी धमकी से परेशान युवती ने अपने परिजनों को बात बताई। इसके बाद युवती ने बाणगंगा थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापे भी मारे, लेकिन शुभम फरार हो गया।

    Share:

    भूख हड़ताल कर रहे उदयपुर केन्द्रीय कारागृह के 13 जेल प्रहरी एमबी अस्पताल में भर्ती

    Tue Jan 17 , 2023
    उदयपुर । उदयपुर केन्द्रीय कारागृह (Udaipur Central Jail) के भूख हड़ताल कर रहे (On Hunger Strike) 13 जेल प्रहरी (13 Prison Guards) एमबी अस्पताल में (In MB Hospital) भर्ती कराए गए (Admitted) । वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उदयपुर केन्द्रीय कारागृह के 150 जेल प्रहरी पिछले पांच दिन से हड़ताल पर हैं। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved