img-fluid

जबलपुर में युवती से कैफे में दुष्कर्म, मामला दर्ज

January 29, 2022

जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत (under madanmahal police station) कोरोना वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री का काम करने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म (rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें आरोपित उसे कैफे मैं ले गया गया और उसके साथ जबरदस्ती (forcefully) की जब युवती ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देकर युवती को चुप करा दिया और उसके बाद अब शादी से मुकर गया । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर फरार आरोपित को तलाश करने में जुटी है ।



थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा ने बताया कि शनिवार को 25 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शहडोल जिले की निवासी है एवं वर्तमान में गढ़ा क्षेत्र में रहती है । जिला अस्पताल विक्टोरिया में कोरोना वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है, जुलाई 2021 में कोरोना कंट्रोल रूम विक्टोरिया अस्पताल में उसकी पहचान सोनू उर्फ पार्थ मेहरा से हुई थी । तब सोनू ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसके बाद अक्सर वो फोन पर बात करने लगा और दोनों में दोस्ती हो गई। उसके बाद आरोपित 1 अगस्त 2021 को उसे रानीताल स्थित गेट नंबर 2 के पास एक कैफे में ले गया । जहां सोनू उर्फ पार्थ ने उसके जबरदस्ती बलात्कार किया, इसके बाद शादी का झांसा देते हुए अलग अलग कई जगहों पर ले जाकर कई बार उसका दैहिक शोषण किया है और अब शादी के लिए बोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर रहा है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सोनू उर्फ पार्थ मेहरा के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है ।

Share:

शादी में खाना न मिलने पर बारातियों ने किया तोड़फोड़, मामला दर्ज

Sat Jan 29 , 2022
जबलपुर।बरेला थानांतर्गत (.under Barela police station) गौर पुल स्थित होटल रैन बसेरा (hotel night shelter) में शुक्रवार रात खाना न मिलने पर भड़के तीन बारातितों ने होटल कर्मचारियों पर जानलेवा हमला (Shots fired) कर तोडफ़ोड़ कर दिया, हमले में तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, घायलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved