img-fluid

युवती ने की कारोबारी की हत्या, पर्ची पर लिखा- सॉरी मेरी मजबूरी थी, जो ऐसा किया

  • April 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने सफदरजंग एंक्लेव (Safdarjung Enclave) स्थित एक लॉज में कारोबारी दीपक सेठी (Businessman Deepak Sethi) की हत्या (killing) के मामले में एक युवती को गिरफ्तार (girl arrested) किया है। जांच के दौरान लॉज के कमरे से पुलिस को एक पर्ची मिली थी। इस पर लिखा था कि आप एक नाइस पर्सन हैं, सॉरी, सॉरी, सॉरी, मेरी बहुत ज्यादा मजबूरी थी, जो आपके साथ ऐसा किया।

    आरोपी 29 वर्षीय निकिता उर्फ निक्की के पास से एक बैग, मृतक की सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन, युवती का फर्जी आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल फोन बरामद किया गया है। आरोपी युवती पर पहले से मॉडल टाउन में एक केस दर्ज है।


    स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि 31 मार्च को सफदरजंग एंक्लेव स्थित लॉज के कमरे में कारोबारी दीपक सेठी का शव मिला था। लॉज के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि दीपक सेठी के साथ एक युवती आई थी। देर रात करीब 12:25 बजे युवती अकेले सामान लेकर होटल से चली गई। पुलिस को होटल से युवती का आधार कार्ड मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि आधार कार्ड फर्जी है। इसके अलावा पुलिस युवती की सीडीआर डिटेल निकालने के अलावा होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी।

    आरोपी ने नाइजीरियन से मोबाइल रिचार्ज कराया था
    जांच में सामने आया कि 20 मार्च को संत गढ़ इलाके से युवती ने नाइजीरिया निवासी चिड़े से मोबाइल फोन रिचार्ज कराया था। चिड़े ने बताया कि वह मधुमिता के साथ रिलेशनशिप में रहता है। उसने मधुमिता की दोस्त निकिता का मोबाइल फोन रिचार्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवती को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में निकिता ने बताया कि मधुमिता से वह जेल में मिली थी। उसके बाद उसने साजिश रच कर कारोबारी को होटल में बुलाया, जहां पर नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी और सारा सामान लूट लिया और हाथ पर नोट लिखकर फरार हो गई। होटल से निकलने के बाद मधुमिता के साथ वह कार में सवार होकर फरार हो गई थी।

    कई दवाइयां मिली थी
    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस कमरे से दीपक का शव मिला था उस कमरे से कई शराब की बोतल और कई तरह की दवा मिली थीं। दीपक के शव का पोस्टमार्टम कराकर इसके विसरा को सुरक्षित रखवाया गया है। विसरा रिपोर्ट से ही पता लगेगा कि दीपक को जहर दिया गया था यह नहीं।

    Share:

    राजस्थान से आज भिड़ेगी दिल्ली, बटलर की जगह खेलेगा यह खिलाड़ी! ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

    Sat Apr 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals and Delhi Capitals) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जहां आरआर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Explosive opener Jos Buttler) के खेलने पर संदेह है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved