इंदौर। चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर दशा माता की पूजा का सामान लेने जा रही एक बच्ची की हादसे में मौत हो गई। कालीबिल्लौद देपालपुर की रहने वाली 14 साल की गुडिय़ा पिता दिनेश के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि कल वह चाचा दिलीप के साथ बाइक पर सवार होकर दशा माता की पूजा का सामान लेने के लिए घाटाबिल्लौद जा रही थी। इस बीच किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के चलते गुडिय़ा की मौत हो गई, जबकि चाचा दिलीप को मामूली चोटें आई हैं।
वेल्डिंग करते समय गिरा वेल्डर
वेल्डिंग करते समय एक वेल्डर ऊपरी मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सांईराम नगर राऊ के रहने वाले 55 साल के लाखन पिता कन्हैयालाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि लखन वेल्डिंग का काम करता था। किशनगंज क्षेत्र में वेल्डिंग करने के दौरान वह अनियंत्रित होकर पहली मंजिल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved