छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओमिक्रॉन (omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां के छिंदवाड़ा में नीदरलैंड (Netherlands in Chhindwara) से तीन दिन पहले आई एक युवती (young woman) इस नए वैरिएंट (Variant) से संक्रमित (infected) मिली है। 22 वर्षीय यह युवती शहर स्थित परासिया रोड पर एक अपार्टमेंट में रहती है। महिला को जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक युवती 26 दिसंबर को नीदरलैंड (Netherlands) से भारत (India) आई थी। इस दौरान युवती की जांच दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर की गई थी। युवती 27 दिसंबर को दिल्ली (Delhi ) से छिंदवाड़ा आई थी। इसके बाद उसे होम आइसोलेशन (isolation) में रखा गया था। युवती की 30 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई जांच में उसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण मिले हैं। जिला प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद युवती के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। लेकिन युवती का नंबर बंद था। काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने युवती की तलाश की। एसडीएम अतुल सिंह ने पुष्टि की है कि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन के अधिकारी अपार्टमेंट पहुंचे तथा युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved