• img-fluid

    सहेली के प्यार में पागल हुई लड़की, घरवालों का विरोध… शादी के लिए अड़ीं

  • December 11, 2024

    अमरोहा: आजकल समलैंगिक विवाह यानी सेम जेंडर मैरिज के कई मामले सामने आते हैं, जहां एक लड़की ने दूसरी लड़की से और एक लड़के ने दूसरे लड़के से शादी कर ली हो. अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आया है, जहां दो लड़कियां शादी करने पर अड़ी हुई हैं. उनका कहना है कि वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती और शादी करना चाहती हैं.

    दरअसल इन दोनों लड़कियों की पहली मुलाकात महज चार महीने एक शादी समारोह में ही हुई थी, जहां दोनों की दोस्ती हो गई. एक लड़की धनौरा और दूसरी अमरोहा की रहने वाली है. शादी से जाने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ टच में रहीं. दोनों की फोन पर बातचीत होती रही. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ी की दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. दोनों ही अपने परिवार वालों को बिना बताए दिल्ली चली गईं और वहीं रहने लगीं. दोनों लड़कियों के अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया ओर तलाश शुरु की गई.


    इसके बाद दोनों के परिवार वाले उन्हें वापस लेकर आए, लेकिन धनौरा में रहने वाली लड़की फिर से अपना घर छोड़कर अमरोहा वाली लड़की के पास उसके घर चली गई. धनौरा वाली लड़की ने परिवार वालों के साथ अपने घर वापस जाने से इनकार कर दिया. दोनों लड़कियों ने एक साथ रहने की बात कही. इसके साथ ही अपने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने लगीं.

    दोनों लड़कियों ने साथ में रहने की कसम खा ली है और दोनों शादी करने की जिद पर अड़ी हैं, जिस बात से युवती के परिजन बहुत परेशान हैं ओर समझाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया था, जहां झालावाड़ के भवानी मंडी नगर की रहने वाली दो लड़कियों ने शादी कर ली थी. सोनम नाम की लड़की दूल्हा बनी थी और रीना नाम की लड़की दुल्हन बनी थी. दोनों लड़कियां चार साल से दोस्त थी. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

    Share:

    Siyaram Baba left his body, he was more than 100 years old, Dola will come out this evening

    Wed Dec 11 , 2024
    Khargone. Saint Siyaram Baba of Nimar has left his body today on Wednesday at 6:10 am on Mokshada Ekadashi. He was ill for a few days, he was being treated in the ashram itself. His condition was getting very weak at night and he did not eat anything. As soon as the news of his […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved