img-fluid

युवती अपनी पसंद से करना चाहती थी शादी, बाप ने गला घोंटकर उतरा मौत के घाट; MP में ऑनर किलिंग

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में ऑनर किलिंग(honour killing) का मामला सामने आया है। एक लड़की(Girl) अपनी पसंद के लड़के से शादी(Marriage) करना चाहती थी। घरवालों को यह मंजूर नहीं था। जब लड़की जिद पर अड़ गई तो बाप ने उसे मार डाला और लाश को बोरे में डालकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने लड़की के बाप और दादा को गिरफ्तार कर लिया है।

    मध्य प्रदेश के खंडवा के हरसूद में बोरे में मिली नाबालिग लड़की की लाश मिली थी। पुलिस ने इस त्ल की गुत्थी को सुलझाने में लगी थी। तभी पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। दरअसल, अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की जिद के चलते बाप और दादा ने ही नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद बाप के इस गुनाह को छुपाने में दादा ने भी उसकी मदद की। दोनों ने मिलकर बेटी की लाश को बोरे में डालकर घर से 30 किलोमीटर दूरी पर नदी में फेंका दिया। खंडवा पुलिस ने चार दिन में हत्या का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


    यह था मामला

    एसपी मनोज कुमार राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 30 मार्च को हरसूद थाने में पंकज पिता विष्णु रघुवंशी निवासी रेलवे कॉलोनी चारखेडा ने सूचना दिया था कि एक अज्ञात लड़की का शव बोरे में चारखेडा रेलवे ब्रीज के नीचे पानी में तैर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू की। अज्ञात लड़की की उम्र 16 साल के आसपास थी। शव का पंचनामा लिया गया तथा पोस्टमार्टम कराया गया। शव को बोरे में भरकर पानी में फेंके जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले को सुलझाने के लिए एक टीम गठित की गई। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए। साथ ही तकनीकी साधनों और मुखबीर की सूचना पर अज्ञात लड़की की पहचान 16 की छिपाबड निवासी जिला हरदा के रूप में हुई।

    लाश ठिकाने लगाने में दादा ने भी की मदद

    पुलिस ने मृतिका के पिता लोकेश से पूछताछ की। उसके बाद शक के आधार पर उसे और उसके पिता विष्णु प्रसाद मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसकी लड़की अपनी इच्छा से अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। लेकिन, लड़की अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की बात पर अड़ी रही। इसी के चलते 26 मार्च की रात बाप ने खेत में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद बाप और दादा ने लाश को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से चारखेडा लाकर पुल से नीचे पानी में फेंक दिया।

    चोट के भी निशान

    खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट के निशान भी थे। लाश का परीक्षण करने के बाद पता चला कि यह दो से तीन दिन पुरानी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके गले पर निशान है। जिस पर से हमने थाना हरसूद में अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा कायम किया। पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करी रही थी कि बुधवार शाम में एक महत्वपूर्ण सुराग मिला। पता चला कि एक नाबालिग लड़की लापता है, लेकिन परिजनों ने उसकी कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है। जब हमारी टीम ने पूछताछ की तब जाकर खुलासा हुआ की मृतका उन्हीं के परिवार की बेटी है। उसके पिता ने ही उसकी हत्या की थी।

    Share:

    Veteran actor Manoj Kumar dies, said goodbye to the world at the age of 87

    Fri Apr 4 , 2025
    New Delhi. A very sad news is coming from the Bollywood film industry. Veteran actor and film director of Hindi film industry Manoj Kumar is no longer in this world. Manoj Kumar has said goodbye to this world at the age of 87. There is a wave of mourning in the industry due to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved