• img-fluid

    हिजाब नहीं पहनने पर बच्ची को बेरहमी पीटा, नाक और मुंह से निकला खून, VIDEO वायरल

  • February 23, 2023

    नई दिल्ली: ईरान में एक छोटी सी बच्ची के हिजाब न पहनने पर उसके मुंह पर तेजी से मारा गया. सोशल मीडिया पर लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मोनिका नाम की यूजर ने शेयर किया है. इसमें बच्ची की नाक और मुंह से खून निकलता साफ दिख रहा है. खून उसके कपड़ों पर भी लग गया है. वह सड़क के किनारे बहुत बुरी तरह से रो रही है.

    मोनिका वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है, “ईरान में मारे जाने के बाद छोटी सी बच्ची रो रही है. उसकी गलती? उसने हिजाब नहीं पहना है. ‘हिजाब पहनना मर्जी पर निर्भर करता है’, ये आज के समय का सबसे बड़ा घोटाला है.” इस वीडियो में दो महिलाएं बच्ची की मदद कर रही हैं और उसको चुप कराने की कोशिश कर रही हैं. ईरान की तथाकथित मॉरल पुलिस ने महिलाओं के लिए सख्त इस्लामिक कानून लागू करते हुए सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है.


    ईरान में महीनों से जारी अशांति के बीच पिछले सप्ताह के दौरान प्रदर्शनों में चौतरफा तेजी आई है, जिसने इस्लामिक गणराज्य को झकझोर कर रख दिया है. इन प्रदर्शनों के कथित वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन सामने आए जिसमें प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. प्रदर्शन के आरोपों में दो लोगों को मृत्युदंड देने के ईरान के फैसले के 40 दिन पूरे होने पर कई शहरों में ये प्रदर्शन किए गए जो देश में बढ़ते आक्रोश को दर्शाता है. पिछले साल 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमीनी की नैतिक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान की धर्म आधारित सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन गया है.

    ईरान में ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ समूह ने कहा कि वीडियो में ईरान की राजधानी तेहरान सहित खुजेस्तान प्रांत में अराक, इसफहान, इजेह और कराज शहरों में प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. एसोसिएटेड प्रेस (एपी) तत्काल इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता. इनमें अधिकतर वीडियो धुंधले या रात के समय के हैं. ईरान की सरकारी मीडिया ने तत्काल प्रदर्शनों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    Share:

    सचिन तेंदुलकर का बल्ला लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने खेली थी तूफानी पारी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

    Thu Feb 23 , 2023
    नई दिल्ली: शाहिद अफरीदी ने 1996 में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंदों में शतक ठोक डाला था. यह उनका सिर्फ दूसरा इंटरनेशनल वनडे मैच था. शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड सालों तक बना रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद अफरीदी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved