• img-fluid

    युवती ने DM से कन्यादान में मांगी सड़क, दुल्हन की अनोखी गुहार से डीएम भी हैरान

  • January 23, 2021

    अलीगढ़ । आपने शादी में युवक-युवती को मंहगे तोहफे मांगते सुना होगा। मगर, इगलास तहसील के चूरा नगला की एक युवती ने अलीगढ़ डीएम से कन्यादान में अपने गांव की सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है। इस अनोखी गुहार को सुन डीएम भी दंग रह गए।

    युवती ने बताया कि गांव आधा किमी की सड़क 20 साल से बदहाल है। उसके किनारे एक पोखर है। पोखर का पानी रोड पर ही भरा रहता है। बरात उसकी दहलीज तक नहीं आ पाएगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने युवती की गुहार पर तत्काल पीडी डीआरडीए को आदेश दिए कि 27 फरवरी को युवती की शादी है। इससे पहले सड़क का हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाए। अन्यथा उनके व अन्य संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इगलास तहसील के गांव चूरा नगला की रहने वाली 25 वर्षीय करिश्मा पुत्री विशंबर सिंह बीएड डिग्री धारक है।



    करिश्मा ने बताया कि उनका रिश्ता पिता ने रामघाट रोड, पीएसी के पास रहने वाले युवक से तय किया है। शादी 27 फरवरी को होनी है। मगर, गांव की आधा किलो मीटर की सड़क 20 साल से बदहाल है। सड़क टूटी पड़ी है। उसके किनारे एक पोखर है, जिसका पानी सड़क पर भरा रहता है। गांव वालों को निकलने में काफी परेशानी होती है। गांव के अधिकांश लोग गांव से बाहर जाकर शादी करते हैं। मगर, उसके पिता की तमन्ना है कि बेटी की डोली घर की दहलीज से ही उठे। मगर, उक्त बदहाल सड़क से बरात का घर की दहलीज तक आना संभव नहीं है।

    बीते दिनों तहसील प्रशासन से इस मामले में गुहार लगाई गई। मगर, वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। करिश्मा ने बताया कि इसके बाद वह शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के पास पहुंची। वहां उसने अपने कन्यादान में डीएम से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। डीएम ने शादी से पहले सड़क दुरुस्त कराने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि करिश्मा की अनोखी गुहार पर एक बार को तो वह दंग रह गए। मगर, यह मामला बेहद गंभीर है। पीडी डीआरडीए को आदेशित किया है कि वह शादी से पहले सड़क की मरंमत का काम कराएं। वरना, उनके व अन्य संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर की है करिश्मा
    करिश्मा ने बताया कि वह तीन भाई व तीन बहनों में तीसरे नंबर की है। बीएड तक पढ़ाई की है। गांव में अभी भी शिक्षा का अभाव है। वह गांव की लड़कियों को हमेशा शिक्षित होने के लिए जागरूक करती हैं। शिक्षित समाज ही अपने हक के लिए लड़ सकता है। उन्होंने बताया कि उनका एक भाई कृष्ण कुमार गाजियाबाद में रेलवे इंजीनियर के पद पर तैनात है।

    Share:

    तलाक के लिए कानूनन इंतजार की जरूरत नहीं, जब साथ रहने की संभावनाएं खत्म हो गई हो: High Court

    Sat Jan 23 , 2021
    चंडीगढ़ । दंपती द्वारा तलाक के लिए छह माह की कानूनन साथ रहने की समय सीमा माफ करने की याचिका को स्वीकार करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को तलाक पर तुरंत फैसला लेने का आदेश दिया है। हिसार निवासी दंपती ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया कि उनका विवाह 2018 में हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved