डेस्क: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ देखने के बाद बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार पर निशाना साधा. फिल्म देखने के बाद गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज कह रहा हूं कि बंगाल में ममता बनर्जी का भी आज वही रोल है, जो कभी कश्मीर में राजनेताओं का था.
बंगाल अगला कश्मीर होगा, अगर बंगाल के हिंदू अपने वजूद की लड़ाई नहीं लड़े तो एक जिला नहीं वहां दर्जनों जिले हैं. देश के अंदर कट्टरवादिता से खतरा है. हमें मुसलमानों से खतरा कम है मुस्लिम कट्टरपंथियों से ज्यादा खतरा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना के बाद बीजेपी के नेता द कश्मीर फाइल्स दे रहे हैं और इसे लेकर विरोधी दल पर निशाना साध रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से गिरिराज सिंह कहा कि जो लोग आज ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैन करने की बात कर रहे हैं वे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे गांव की चौपाल तक दिखाना चाहिए.
फिल्म में नरसंहार देख कर रो पड़े केंद्रीय मंत्री
फिल्म में दिखाये नरसंहार को देख कर गिरिराज सिंह खुद को रोक नहीं पाये और रोने लगे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता. उन्होंने सभी से इसे देखने की अपील करते हुए फिल्म मेकर्स से इस फिल्म को गांव-गांव ले जाकर पूरे देश में दिखाने की अपील की.
फिल्म देखने के बाद गिरिराज कांग्रेस को घेरना नहीं भूले और उन्होंने इसको लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू सूख गए थे, इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. इस फिल्म के जरिये तुष्टिकरण की राजनीति का खेल सबके सामने आ गया है. अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने भारत के पंडितों के साथ क्या किया है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved