img-fluid

गिरीराज सिंह का ओवैसी पर पलटवार, बोले- गोडसे भारत के सपूत, औरंगजेब और बाबर की तरह…’,

June 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) के हत्यारे (killer) नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को भारत का सपूत बताया है। केंद्रीय मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में गिरिराज सिंह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”अगर गांधी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं. वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता.”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का वीडियो
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार (9 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। वह औरंगजेब पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) के पलटवार से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे।


देवेंद्र फडणवीस के बयान पर असदुद्दीन औवैसी ने क्या कहा था?
हाल में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब की तस्वीर लहराई गई थी और कोल्हापुर में कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर और आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. मामले पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि कुछ नेताओं की ओर से महाराष्ट्र में दंगे जैसे हालात संबंधी बयान और किसी खास समुदाय के एक वर्ग की ओर से औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किए जाने की घटना महज इत्तेफाक नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि औरंगजेब को महिमामंडित करने के कृत्य को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच करके यह पता लगाया जएगा कि युवकों के एक वर्ग को कौन उकसा रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा था कि सवाल यह उठता है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हुईं?

फडणवीस के बयान पर ओवैसी ने कहा था, ”महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले- ये औरंगजेब की औलाद… अच्छा आपको पूरी तरह से मालूम है? कौन किसकी औलाद है ये आपको मालूम है. मुझे नहीं मालूम था कि इतने एक्सपर्ट हैं आप. तो फिर ये गोडसे की औलाद कौन हैं, बताइये हमको, ये आप्टे की औलाद कौन हैं, बताइये।”

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी गोडसे को बताया था देशभक्त
इससे पहले बुधवार (7 जून) को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिया था. उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी के जिला मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था, ”गांधी जी को मारा गया, वो एक अलग मुद्दा है‌. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं।’’

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि उनका केवस सरनेम गांधी है. कांग्रेस की ओर से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कार्रवाई की मांग की गई और यह कहा गया कि अगर रावत को बीजेपी से नहीं निकाला गया तो समझा जाएगा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रजामंदी है।

Share:

हरियाणा: BJP-JJP गठबंधन में तकरार? CM खट्टर से बिप्लव देब ने की मुलाकात

Sat Jun 10 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा (Haryana Politics) के राजनीतिक गलियारों में अटकलें है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party – BJP) और जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party- JJP) की गठबंधन सरकार (coalition government) में सब कुछ ठीक नहीं है. जेजेपी के विधायक राम करण काला (JJP MLA Ram Karan Kala) ने गुरुवार (8 जून) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved