लखनऊ. केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने संभल हिंसा (sambhal hinsa) को लेकर सपा मुखिया (SP chief) अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर तीखा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि संभल के मामले में बोल-बोलकर अखिलेश यादव अपराधियों को बचाना चाहते हैं. अखिलेश मुसलमानों के वोट (Muslim votes) के लिए कुछ भी कर सकते हैं. राम भक्तों पर गोली उन्हीं की सरकार ने चलवाई थी.
दरअसल, बीते दिन अखिलेश यादव ने संभल में हुए बवाल के मुद्दे को संसद में उठाया था. उन्होंने हिंसा में चार लोगों की मौत का जिम्मेदार यूपी पुलिस व सरकार बताया था. उनके इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क उठे. सपा मुखिया पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव का डीएनए (DNA) हिंदू विरोधी (anti-Hindu) है. अखिलेश ने खुद कानून की धज्जियां उड़ाई हैं, कोर्ट ऑर्डर पर प्रश्न चिह्न लगाया है.
बता दें कि लोकसभा में सपा मुखिया ने संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे का जिक्र करते हुए इस तरह की घटनाओं के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा- “देश के कोने-कोने में बीजेपी और उसके सहयोगी, समर्थक और शुभचिंतक बार-बार ‘खुदाई’ की बात करते हैं जिससे देश का सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी.”
उन्होंने दावा किया कि एक बार स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा कर चुके पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए और उनके पास अदालत का कोई आदेश नहीं था. संभल में अचानक हुई हिंसा की घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. संभल में सालों से लोग भाईचारे से रहते आए हैं. इस घटना से इस भाईचारे को ‘गोली मारने’ का काम किया गया.
संसद में अखिलेश ने गिरिराज पर कसा था तंज
दरअसल, संसद में जब अखिलेश यादव संभल हिंसा पर अपनी बात रख रहे थे तब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन्हें टोकने की कोशिश की. इसपर अखिलेश ने गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा, “ये यात्रा रुकी क्यों हैं, यात्रा ले जाओ दूसरी तरफ.” मालूम हो कि गिरिराज सिंह ने बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, जिसपर अब अखिलेश यादव ने निशाना साधा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved