मैड्रिड: स्पेन और पुर्तगाल (spain and portugal) में रात के दौरान आसमान (sky) में उठी नीली रोशनी (blue light) ने लोगों को हैरान कर दिया। ये रोशनी इतनी तेज थी कि पूरा आसमान जगमगा उठा। उल्कापिंड (meteorite) के इस शानदार और आश्चर्यजनक नजारे को कई लोगों ने अपने कैमरे (cameras) पर कैद किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड किया गया है। उल्कापिंड को कई एंगल से कैमरे में कैद किया गया है, लेकिन इन सबमें एक बात कॉमन है और वो है चमकीली नीली रोशनी, जिसने गायब होने से पहले पूरे आसमान को रोशन कर दिया। कई यूजर ने एक्स पर उल्कापिंड के आसमान में तेजी से जाते हुए वीडियो को शेयर किया है।
गिरने की नहीं हुई पुष्टि
रग ने आगे लिखा, फिलहाल, यह पुष्टि नहीं हुई है कि उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया है या नहीं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह कास्त्रो डेयर शहर के पास गिरा होगा। कुछ दूसरी रिपोर्ट में कहा गया कि यह पिनहेइरो के करीब था।
JUST IN: Meteor spotted in the skies over Spain and Portugal.
This is insane.
Early reports claim that the blue flash could be seen darting through the night sky for hundreds of kilometers.
At the moment, it has not been confirmed if it hit the Earth’s surface however some… pic.twitter.com/PNMs2CDkW9
— Collin Rugg (@CollinRugg) May 19, 2024
वीडियो किया जा रहा शेयर
सोशल मीडिया यूजर उल्कापिंड का नजारा देखकर हैरान में पड़ गए। कुछ यूजर्स ने हाल के दिनों में आसमान में होनी वाली आश्चर्यजनक घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें हाल ही में देखी गई नॉर्दन लाइट्स और सूर्य ग्रहण का भी जिक्र किया। कुछ दिन पहले ही सूरज से उठे चुंबकीय तूफान के चलते ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक आसमान में नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत नजारा देखा गया था।
एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया! उम्मीद है कि किसी को चोट नहीं लगी होगी।’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘यह देखकर आश्चर्य हुआ कि यह वास्तव में असली था। मैंने जो शुरुआती वीडियो देखा, उसमें यह मुझे बहुत नकली लगा। ब्रह्मांड अद्भुत है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved