img-fluid

चंद्रमा से टकराएगा विशालकाय एस्टेरॉयड! पृथ्वी पर गिरते से ही मचाएगा तबाही, नासा ने जारी किया अलर्ट

  • April 06, 2025

    नई दिल्ली । चंद्रमा (moon)से विशालकाय एस्टेरॉयड(Giant Asteroid) के टकराने का खतरा(collision risk) बढ़ गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(US space agency NASA) ने इसके लिए अलर्ट जारी(Alert issued) किया है। दस मंजिल के इमारत जितना विशाल इस एस्टेरॉयड 2024 वाईआर4 को जेम्स वेब टेलीस्कोप ने वर्ष 2024 के दिसंबर में खोजा था।

    आपको बता दें कि 2032 में पृथ्वी से टकराने की आशंका शुरुआत में 3.1 प्रतिशत थी, लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रमा से टकराने की संभावना 3.8 फीसदी बढ़ गई है। हालांकि, अब भी 96.2 प्रतिशत संभावना है कि इस टक्कर से एस्टेरॉयड चूक जाएगा।


    वेब टेलीस्कोप से मिले नए डाटा से पता चला है कि एस्टेरॉयड का आकार इतना बड़ा है कि अगर यह चंद्रमा से टकराए, तो एक बड़ा क्रेटर बना सकता है। एस्टेरॉयड का आकार लगभग 53 से 67 मीटर के बीच है। इसका आकार इतना है कि अगर यह पृथ्वी से टकराता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यही वजह है कि इसे लेकर वैज्ञानिक सतर्क हो गए थे और इसपर लगातार नजर रखी जा रही है।

    एस्टेरॉयड पर नजर रखने वाले वैज्ञानिक मई 2025 में एस्टेरॉयड के अगले अवलोकन की योजना बना रहे हैं ताकि इसकी कक्षा और संभावित प्रभाव के बारे में और सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके।

    चंद्रमा से एस्टेरॉयड के टकराने की घटना दुर्लभ है और वैज्ञानिकों के लिए यह अध्ययन का महत्वपूर्ण अवसर होगा। इस अध्ययन से सौर मंडल के विकास और क्षुद्रग्रहों की विशेषताओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह चंद्रमा से टकराता है, तो वहां की सतह पर लगभग 500 से 700 मीटर व्यास का गड्ढा बन सकता है।

    Share:

    IPL 2025, PBKS vs RR: संजू सैमसन की कप्तानी श्रेयस अय्यर पर पड़ी भारी, राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली. पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम राजस्थान (Rajasthan) ने पंजाब (Punjab) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved