• img-fluid

    ‘गुलाम’ का कांग्रेस को बड़ा झटका: जम्मू-कश्मीर में 51 नेता एक साथ देंगे इस्तीफा

  • August 30, 2022

    नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने वाला है, कांग्रेस से नेताओं के इस्तीफों की झड़ी लगने जा रही है। जम्मू कश्मीर में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, मनोहर लाल शर्मा समेत 51 बडे़ नेता जल्द इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि ये सभी नेता रविवार को आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी जॉइन करेंगे।

    जो 51 नेता कांग्रेस से इस्तीफा देने जा रहे हैं, उनमें पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद, पूर्व मंत्री माजिद वानी, घारू चौधरी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह, जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सचिव नरिंदर शर्मा और महासचिव गौरव मगोत्रा शामिल हैं। तारा चंद (पूर्व डिप्टी सीएम), माजिद वानी (पूर्व मंत्री), बलवान सिंह (जम्मू कश्मीर कांग्रेस महासचिव) , घारू चौधरी (पूर्व मंत्री), मनोहर लाल शर्मा (पूर्व मंत्री), गुलाम हैदर मालिक , विनोद शर्मा, विनोद मिश्रा, नरिंदर शर्मा, मसूद, परविंदर सिंह, अराधना अंदोत्रा, संतोष महनास, संतोष मनजोत्रा, वरुण मंगोत्रा, रेहाना अंजुम, रसपौल भारद्वाज, तीरथ सिंह, नीरज चौधरी, सरनाम सिंह, राजदेव सिंह, अशोक भगत, अश्विनी शर्मा, बद्री शर्मा, जगतार सिंह, दलजीत सिंह, मदन लाल शर्मा, काली दास, करनैल सिंह, करण सिंह, गोविंद राम शर्मा, राम लाल भगत, केवल कृष्ण, देवेंद्र सिंह बिंदू, कुलभूषण कुमार समेत 51 लोग इस्तीफा देंगे।


    नई पार्टी के गठन का किया ऐलान

    लंबे वक्त से नाराज चल रहे गुलाम नबी आजाद ने पिछले हफ्ते कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट में भी शामिल थे।  कांग्रेस में लगातार कई बदलाव की मांग करते रहने वाले जी-23 गुट के प्रमुख सदस्य रहे गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे, उन्होंने कहा है कि वे जम्मू कश्मीर में नई पार्टी का गठन करेंगे और विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

    Share:

    Jio, Airtel और Vi के खास प्लान्स, सभी को नहीं मिलेगी 5G सर्विस? जानें वजह

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली: Jio, Airtel और Vi ने भारत में 5G लॉन्च का प्लान बता दिया है. जियो ने सोमवार को हुई अपनी AGM में इसका खुलासा किया है. वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी इसकी जानकारी अलग-अलग मौकों पर दी है. AGM में जियो ने साफ कर दिया है कि वह अपनी 5G सर्विस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved