img-fluid

आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे गुलाम नबी आजाद, G-23 के सुझावों को लेकर होगी बैठक

March 17, 2022

नई दिल्ली। कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह (‘G23’ group of Congress) के नेताओं के सुझावों को लेकर गुलाम नबी (Ghulam Nabi) आज गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President ) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल पांच राज्यों में कांग्रेस की चुनावी हार और उसके बाद नेतृत्व को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेताओं के असंतुष्ट “जी -23” समूह के सदस्य गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के गुरुवार को 10 जनपथ पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से मिलने की संभावना है।

बता दें कि कांग्रेस के ‘जी 23’ समूह के नेताओं ने बुधवार को बैठक कर पार्टी की वर्तमान स्थिति और आगे की रणनीति पर चर्चा की थी। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हुए।


सूत्रों ने कहा कि सोनिया के साथ गुलाम नबी की बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली को लेकर जी-23 नेताओं के असंतोष के बीच आजाद की गांधी परिवार से मुलाकात काफी अहमियत रखती है। माना जा रहा है कि आजाद जी-23 सदस्यों के अंतिम प्रस्ताव को पार्टी आलाकमान के सामने पेश करेंगे। जी23 के भविष्य का फैसला आजाद की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगा।

सूत्रों का कहना है कि ‘जी 23’ के नेताओं ने कई ऐसे नेताओं को भी न्यौता दिया था जो इस समूह का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन पार्टी के भीतर बदलाव चाहते हैं। पांच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद इस समूह के प्रमुख सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस का नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए।

आजाद ने बुधवार को यहां अपने आवास पर कई जी-23 नेताओं की मेजबानी की। उनके आवास पर पहुंचने वालों में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, परनीत कौर, संदीप दीक्षित और राज बब्बर शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक कपिल सिब्बल के आवास पर होनी थी, जिन्होंने जी-23 और अन्य दलों के नेताओं को अपने आवास पर रात के खाने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन सिब्बल के हालिया “हमले” के बाद स्थल को आजाद के आवास में स्थानांतरित कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा से भी बेहद नाखुश है। सूत्रों ने कहा कि आजाद और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद ही बीच का रास्ता निकाला जा सकता है।

Share:

UP में योगी राजः आठ हिस्ट्रीशीटर बदमाश पहुंचे थाने, अपराध नहीं करने की खाई कसम

Thu Mar 17 , 2022
सहारनपुर। कानून व्यवस्था के मुद्दे (law and order issues) पर विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भाजपा (BJP) को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से अपराधियों के हौसले (criminals’ spirits) पस्त हैं। पुलिस का खौफ उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाने में 13 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों (13 history sheeter […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved