• img-fluid

    शराब घोटाला मामले में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अभी जेल में रहना होगा

  • December 11, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने फिलहाल राहत नहीं दी है. कोर्ट ने इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की है.



    न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस.एन.वी. भट्टी की पीठ इस मामले में सुनवाई करते हुए संजय सिंह को अंतर‍मम राहत देने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को नोटिस जारी किया था और केंद्र तथा ईडी से सिंह द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने को कहा था.
    सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता को संबंधित क्षेत्राधिकार वाली अदालत के समक्ष नियमित जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी थी.

    इस बीच, राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने शनिवार को आप सांसद द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी और अगली सुनवाई 12 दिसंबर के लिए निर्धारित की थी. इससे पहले, ईडी ने कथित तौर पर मामले में सिंह के खिलाफ 60 पेज का पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे.

    केंद्रीय एजेंसी ने 4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में सिंह के आवास पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया के बाद दूसरी बड़ी गिरफ्तारी थी.

    Share:

    CM भगवंत मान की बेटी सीरत ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-CM हाउस से निकाला, मां को भी किया प्रताड़ित

    Mon Dec 11 , 2023
    चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की बेटी सीरत कौर (Seerat Kaur) ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान (Seerat Kaur) ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved