डेस्क। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजादी की पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि वह फिर से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा के दिल्ली से आने बाद सोमवार या मंगलवार को वह वापस कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद यह पहला बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में कुल वोटर्स की संख्या 87.09 लाख है। इनमें से 42.62 लाख महिला वोटर्स और 44.46 लाख पुरुष वोटर्स हैं। वहीं, 3.71 लाख पहली बार वोट करेंगे। राज्य में कुल युवा वोटरों की संख्या 20.7 लाख है। जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए 8 सितंबर , 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे जिनमें पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर वोटिंग होगी। कुल 11838 पोलिंग बूथ होंगे जम्मू कश्मीर में। 735 वोटर एवरेज हर पोलिंग बूथ पर होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved