img-fluid

US में तेजी से बढ़ रहा घोस्ट गन कल्चर, ऑनलाइन साइट पर बच्चे भी दे रहे ऑर्डर

May 25, 2022


टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में मंगलवार को एक एलिमेंटरी स्कूल में 18 साल के युवक ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की और 18 बच्चों को मार डाला. इस गोलीबारी में 3 टीचर की भी मौत हो गई है. अमेरिका में इस तरह की घटनाओं के पीछे बड़ा कारण यहां का गन एक्ट है. अमेरिका के स्वतंत्र डेटा संग्रह करने वाले संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गन कल्चर के कारण समाज में हिंसा पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

हमारे देश में गन खरीदने के लिए आर्म्स लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, मगर अमेरिकी कानून के अनुसार बंदूक के पार्ट्स को बिना किसी लाइसेंस के ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. अपराधी तो छोड़िये… यहां तक कि बच्चे भी ऑनलाइन ऑर्डर देकर बंदूक के कलपुर्जों को मंगवा रहे हैं. घर में ही बंदूकों को असेम्बल कर लिया जा रहा है.

घोस्ट गन से किए गए अपराधों की संख्या ज्यादा
अलग पार्ट्स को मिलाकर असेंबल किए जाने के कारण ऐसे हथियारों का कोई सीरियल नंबर भी नहीं होता है. ऐसे में इन बंदूकों का पता नहीं किया जा सकता है कि इनका मालिक कौन है. इस प्रकार से असेम्बल कर बनाई गई बंदूकों को घोस्ट गन कहा जाता है. यानी इन्हें किसी भी प्रकार से ट्रैक नहीं किया जा सकता है. क्राइम सीन पर पाए जाने वाले वाले हथियारों में से 50 फीसदी तक ये अवैध हथियार ही होते हैं. पुलिस ने 25 हजार ऐसी बंदूकों को जब्त किया है.


टेक्सास में ज्यादातर होते हैं हमले
2016 में टेक्सास के अल्पाइन स्कूल में भी इसी तरह की गोलीबारी हुई थी. इसमें एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद 2018 में ऐसी ही वारदात हुई. यहां टेक्सास के सेंट फे स्कूल में 17 साल के हमलावर ने बच्चों पर गोली चला दी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पिछले साल 2021 में भी टिम्बरव्यू स्कूल में गोलीबारी हुई. हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई. कई लोग घायल जरूर हुए थे.

चार महीने में 212 जगह हो चुकी है ऐसी फायरिंग
अमेरिका के स्वतंत्र डेटा संग्रह करने वाले संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में अब तक 212 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा अमेरिका में 2021 में 693 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हुई. 2022 में 611 जगह गोलीबारी हुई तो 2019 में 417 जगहों पर ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया.

Share:

यात्रियों को फ्लाइट में खराब सीट देना अब पड़ेगा महंगा, एयरलाइन्‍स को मिली चेतावनी

Wed May 25 , 2022
नई दिल्‍ली: हवाई यात्रा करने वाले बहुत से यात्रियों की यह शिकायत रहती है कि एयरलाइन्‍स कंपनी ने उन्‍हें फ्लाइट में जो सीट उपलब्‍ध कराई थी, वह अच्‍छी स्थिति में नहीं थी. इस तरह की आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइन्‍स को चेतावनी दी है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved