img-fluid

घोसी में भाजपा प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्‍याही, अखिलेश बोले- अपनों ने ही लगाया दाग

August 21, 2023

मऊ (soft) । घोसी विधानसभा क्षेत्र (Ghosi Assembly) में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (BJP candidate Dara Singh Chauhan) पर रविवार दोपहर दो युवकों ने स्याही फेंक (throw ink) दी। यह घटना उस समय हुई जब दारा कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी चट्टी के पास प्रचार के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। उधर, इसे लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का रिएक्‍शन सामने आया है। उन्‍होंने एक ट्वीट के जरिए भाजपा और दारा सिंह चौहान पर तंज कसा है।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है।’

सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्वमंत्री दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हैं। रविवार को वह कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जनचौपाल में शामिल होने आए थे। दोपहर बाद यहां से वह दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। अदरी चट्टी के पास कुछ कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े थे। उन्हें देख दारा सिंह गाड़ी से नीचे उतर आए। कुछ कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाने लगे।

इसी बीच दो युवक पहुंचे और उन पर स्याही फेंक दी। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। उस वक्‍त दारा सिंह चौहान के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थे लेकिन उनके से कोई युवकों को रोक नहीं पाया। पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्‍याशी पर स्‍याही फेंके जाने की घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दारा सिंह भी चुनाव कार्यक्रम को स्थगित कर बैरंग वापस हो गए। कोपागंज थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सुभासपा ने सपा पर लगाया आरोप
इस घटना को लेकर सुभासपा ने सपा पर आरोप लगाया है। पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि सपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा तो उसके कार्यकर्ता इस तरह की हरकत कर रहे हैं।

Share:

Sana Murder Case: सना का हनी ट्रैप में किया गया इस्तेमाल,पति ने ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपये कमाए

Mon Aug 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । Sana Khan Murder Case सना खान हत्याकांड मामले में पुलिस (Police) ने सनसनीखेज खुलासे (revelations) किए हैं। पुलिस का कहना है कि सना को कथित (alleged) तौर पर उसके पति ने अपने ‘सेक्सटॉर्शन’ (sextortion’) गिरोह में शामिल (Involved) करने को मजबूर किया। मध्य प्रदेश में नागपुर निवासी भाजपा पदाधिकारी सना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved