• img-fluid

    गाजीपुर पुलिस ने पकड़े दुनिया के सबसे महंगी बेचने वाले धातु चोर

  • May 29, 2021

    लखनऊ। इस वैश्विक महामारी कोरोना से जहां लोग जूझ रहे है तो वहीं कई लोग इसकी आड़ में अपना स्‍वार्थ भी निकाल रहे है। जहां नकली दबाइयों का व्‍यापार किया जा रहा तो वहीं लॉकडाउन के बीच चोरी की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ (Lucknow) के गाजीपुर इलाके में सामने आया जहां पर पुलिस ने ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो दुनिया के सबसे महंगे रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Radio active substance californium) बता कर एक धातु बेचने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपी 1.20 लाख रुपये पहले ही पीड़ित से वसूल कर चुके हैं।
    पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल और फिलहाल लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में रहने वाला अभिषेक चक्रवर्ती उसको एक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहा है। जिसको कैलिफोर्नियम (Radio active substance californium) बताया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में उस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया है। इसकी बाजार में कीमत 177 करोड़ रुपए प्रति ग्राम बताई जा रही है।



    विदित हो कि लिफोर्नियम का इस्तेमाल सोने- चांदी की खदानों और बारूदी सुरंगों का पता लगाने में भी होता है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 340 ग्राम संदिग्ध कैलिफोर्नियम पदार्थ भी बरामद किया है। इस पदार्थ को परीक्षण के लिए आईआईटी कानपुर भेजा जा रहा है जिससे यह तस्दीक हो सके कि यह पदार्थ वास्तविकता में क्या है। थाना गाजीपुर के इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन में तस्करों के आने की जानकारी मिली इसी दौरान पुलिस ने इन्‍हें कार के साथ पकड़ लिया। जांच के दौरान कार में 8 आरोपियों के साथ 340 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ बरामद किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में उस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभिषेक चक्रवर्ती पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और इस तरह की ठगी के मामले पश्चिम बंगाल में भी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी अभिषेक के फैले नेटवर्क की पड़ताल में लखनऊ पुलिस जुट गई है।

    Share:

    वट सावित्रि व्रत: पति की लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है ये व्रत, जानें तिथि व पूजा विधि

    Sat May 29 , 2021
    हिंदू धर्म में वट सावित्री (Vat Savitri Vrat ) का व्रत बेहद खास और महत्वपूर्ण होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और संतान प्राप्ति (procreation) के लिए रखती हैं। हर साल ज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Amavasya) तिथि के दिन ये व्रत रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved