• img-fluid

    Ghaziabad: जूस में यूरिन मिलाकर बेचते पकड़ाया दुकानदार, लोगों ने जमकर पीटा

  • September 14, 2024

    गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके (Loni border area) में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब कुछ ग्राहकों ने एक जूस दुकानदार (juice shopkeeper) को जूस में यूरिन (पेशाब) मिलाकर देते हुए पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने आरोपी दुकानदार की पिटाई (Shopkeeper beaten) कर दी और फिर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच के दौरान आरोपी की दुकान से एक केन भी बरामद हुई, जिसमें मानव मूत्र भरकर रखा गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।


    आरोपी दुकान संचालक का नाम आमिर खान पुत्र साबिर खान है, जो कि ‘खुशी जूस एंड शेक कॉर्नर’ (‘Khushi Juice and Shake Corner’) के नाम से दुकान चला रहा था। पुलिस ने उसके साथ उसके एक नाबालिग सहयोगी को भी पकड़ा है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम इंद्रापुरी के कुछ लोगों ने सूचना दी कि कॉलोनी में खुशी जूस कॉर्नर पर दुकानदार ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा है।

    सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई, इस दौरान दुकान की जांच में वहां एक प्लास्टिक की कैन में रखा करीब एक लीटर मानव मूत्र बरामद हुआ, जिसे वह ग्राहकों को जूस में मिलाकर दे रहा था। इस बारे में पूछने पर आरोपी दुकानदार पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार आमिर और उसके 15 साल के साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केन को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया।

    एसीपी ने बताया कि आरोपी और उसके साथी के खिलाफ पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि दुकान संचालक आमिर और उसके साथी ने सभी के सामने पेशाब मिलाने की बात स्वीकारते हुए माफी भी मांगी। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आरोपी दुकानदार की हरकत से गुस्साए लोग उसे पीटते नजर आ रहे हैं।

    Share:

    आर्थिक मदद के नाम पर कर्ज में उलझा मालदीव, चीन के साथ किया नया समझौता

    Sat Sep 14 , 2024
    माले। चीन (China) के कर्जजाल में पहले से ही उलझे मालदीव (Maldives) ने बीजिंग (Beijing) के साथ एक नए समझौते (New agreements) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें मालदीव को और अधिक वित्तीय सहायता (More financial aid) देने पर सहमति बनी है। चीन के केंद्रीय बैंक के अनुसार, यह समझौता व्यापार और निवेश को मजबूत करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved