• img-fluid

    गाजियाबाद: बुजुर्ग के साथ हुई पिटाई, Twitter के खिलाफ FIR

  • June 16, 2021

    गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुजुर्ग के साथ मारपीट (old man assault) और अभद्रता का वीडियो वायरल(Video Viral) हुआ था. अब इस मामले में उत्‍तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने ट्विटर(Twitter) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ट्विटर के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप (accused of inciting religious sentiments) है.
    दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने सियासी रंग ले लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए तो सीएम योगी (CM Yogi) ने पलटवार कर राहुल गांधी को हिदायत दे दी कि यूपी को बदनाम न करें. अब यूपी पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है.



    पुलिस ने ट्विटर, जुबेर, राना अय्यूब के साथ-साथ 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इन पर आरोप है कि सभी ने गलत सूचना को बिना सत्यापित किए प्रसारित करने का काम किया है.
    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कि तथ्यों के आधार पर इन सभी लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि 5 जून को एक समुदाय विशेष के बुजुर्ग को बंधक बना कर धार्मिक नारे लगाने, मारपीट कर दाढ़ी काटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस पहले ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है. इसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी चुकी है.
    पुलिस द्वारा दर्ज FIR में जुबेर अहमद, राना अय्यूब, द वायर, सलमान निजामी, मसकूर उस्मानी, डॉ समा मोहम्मद, सबा नकवी के साथ ट्विटर INC, और ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामजद है. इन पर IPC की धारा 153,153A, 295A, 505,120B और 34 में केस दर्ज किया गया है.
    इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने कहा था कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की गई है. सोशल मीडिया पर बुज़ुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता, दाढ़ी काटने के वायरल वीडियो की जांच में यह पाया गया कि पीड़ित अब्दुल समद 5 जून को बुलंदशहर से लोनी बॉर्डर के बेहटा आया था. अब्दुल समद वहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर के घर बंथला गया था.
    पुलिस के मुताबिक परवेश के घर पर कुछ समय में कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद आदि लड़के आ गए और परवेश के साथ मिलकर अब्दुल समद के साथ मारपीट शुरु कर दिया. उनके मुताबिक अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है और उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ था. इस वजह से उन्होंने ये कार्य किया.
    गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक अब्दुल समद और प्रवेश, आदिल, कल्लू एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे. अब्दुल समद ने गांव में कई लोगों को ताबीज दिए थे. पुलिस ने ये भी बताया था कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मुख्य अभियुक्त प्रवेश गुज्जर, कल्लू और आदिल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है.

    Share:

    मरकर जिंदा हुआ दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया, सीएम भी जता चुके थे संवेदना

    Wed Jun 16 , 2021
      मिजोरम। दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मालिक के तौर पर माने जाने वाले मिजोरम (Mizoram) के जियोनघाका उर्फ जियोन-ए को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उन्‍हें अंतिम सांस लिए हुए 36 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन उनके परिवार वाले उन्‍हें अलविदा कहने को तैयार नहीं है। परिवार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved